Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंPulwama Attack: PM मोदी ने पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर शहीदों...

Pulwama Attack: PM मोदी ने पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते

Date:

Related stories

Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज से 4 साल पहले यानि 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमला हुआ था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है।

पीएम मोदी ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी

पुलवामा अटैक की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। हम अपने वीर जवानों को याद कर रहे हैं। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।‘

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: अब 16 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, एलजी ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।‘

वेंकैया नायडू ने भी जवानों को याद किया

वहीं, देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नायडू ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की और जवानों के शीर्ष बलिदान को सलाम किया।

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट से लदी अपनी कार को सीआरपीएफ के काफिले में घुसा दी थी। इसके बाद कार में विस्फोट कर दिया था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories