Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा नववर्ष के प्रथम सप्ताह में ही अपने इस वर्ष के लक्ष्य विकास मॉडल 2023 के रुप में तय कर दिए थे । तब से निरंतर उस मॉडल के अनुरूप सीएम मान टॉप गियर में शिक्षा,स्वास्थ्य,प्रशासनिक,भ्रष्टाचार हो अथवा रोजगार देने के निर्णय लेते जा रहे हैं।
ये भी पढें: 6000 अस्थाई कर्मचारी होंगे स्थायी, CM Bhagwant Mann बोले- “अपना बड़ा वादा पूरा किया”
शिक्षा के क्षेत्र में इस बार रोजगार देने की बारी
पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती को लेकर कल मंगलवार को एक बड़ी घोषणा कर राज्य के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी। मोहाली कार्यालय में आयोजित मेरिटोरियस स्कूलों के संबंध में एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री के कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक कि सभी रिक्त पदों को पंजाब सरकार भर नहीं देती । मंत्री बैंस ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री मान राज्य को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में लाने के उद्देश्य से विकास मॉडल 2023 को आगे लेकर बढ़ रहे हैं। इसी के अंतर्गत मान सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के प्रयास कर रही है। हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों के आधारभूत ढ़ांचे का सौंदर्यीकरण करना प्रमुख योजना है ।
मंत्री बोले शिक्षा के क्षेत्र पर कार्य करना सौभाग्य
आपको बता दें कि पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों को मान सरकार एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है। चाहे प्रशासनिक सुधार हों, राज्य मे दशकों से चली आ रही मितव्ययी संस्कृति हो । जहां एक ओर सरकार ने व्यवस्थाजनित सुधार किये थे। तो वहीं दूसरी ओर रोजगार के क्षेत्र में भी पहले लोहड़ी के सुअवसर पर अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का उपहार हो, पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा हो । उसी क्रम में आज शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी हैं। मंत्री बैंस ने कहा कि आने वाले समय में मास्टर कैडर के शिक्षकों को स्टेशन आबंटन के साथ ही सभी कक्षाओं की रूकी हुई प्रोन्नति भी की जाएगी।
ये भी पढें: CM Bhagwant Mann ने किए 17 महत्वपूर्ण संस्थानों के अध्यक्ष नियुक्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।