Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab: 26 जनवरी तक 500 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का टारगेट, रोजगार के...

Punjab: 26 जनवरी तक 500 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का टारगेट, रोजगार के अवसर बढ़ा रही सरकार

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

Punjab:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में विकास के लिए लगातार तेजी से काम कर रहे हैं। साल 2023 में पंजाब सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार प्रदान करने के लिए इस दिशा में बेहतर कदम उठाएगी। बताया जा रहा है कि पंजाब के विभिन्न जिलों में 26 जनवरी तक 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने पर विचार है। इससे लोगों को घर के पास ही दवाइयां और मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिलेगी। बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई। इसी बीच अब पंजाब सरकार ने ग्रामीण व शहरी प्राइमरी हेल्थ सेक्टरों को अपग्रेड करने का भी फैसला लिया है।

521 पीएचसी भवनों में लोगों को दी जाएगी फैसिलिटी

मोहल्ला क्लीनिक में करीब 85 नए डॉक्टरों की भर्ती का प्रोसेस शुरू किया जा सकता है इससे पहले पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक जारी है। इस तरह अब 26 जनवरी तक 521 पीएचसी भवनों में मॉडर्न फैसिलिटी के जरिए लोगों को सुविधा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि मोहल्ला क्लीनिक गांव और कस्बों में स्थित पीएचसी के पहले से मौजूद भवनों में खोले जाएंगे। इसके अलावा नए उपकरण और बुनियादी ढांचे के साथ ही इमारत को अपग्रेड करने का काम भी किया जाएगा।

Also Read: Uttarakhand: समान नागरिक संहिता पर CM धामी ने जनता से किया वादा, कहा- ‘नए साल में पूरे किए जाएंगे लक्ष्य’

रोजाना करीब 7000 लोगों को मिल रहा मोहल्ला क्लीनिक का लाभ

मिली सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहले जिलों में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए जिनमें रोजाना से 7 हजार मरीज 41 बुनियादी लैब टेस्ट समेत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। अब जिन जिलों में मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे उनमें अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, होशियारपुर, गुरदासपुर, भटिंडा, संगरूर, फाजिल्का, फिरोजपुर, एसएएस नगर, श्री मुक्तसर साहिब शामिल है। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा साल 2023 के में 1800 कांस्टेबल और 300 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती भी की जाएगी। इनके लिए जनवरी में विज्ञापन जारी कर मई और जून में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Also Read: Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने न्यू ईयर ईव पर खुद ही खाना किया डिलीवर, ट्वीट कर बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories