Rajasthan Politics: राजस्थान में वीरांगनाओं के हक की लड़ाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। धरने पर बैठी शहीद रोहित लंबा की पत्नी को पुलिस ने समझा बुझाकर प्रदर्शन खत्म करने को कहा है। शहीद की पत्नी ने गुरुवार की रात अपने प्रदर्शन को खत्म करके घर आ गई हैं। ऐसे में सुबह जैसे ही इसकी जानकारी बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लगी ,शहीद की पत्नी से मिलने निकल गए।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा जैसे ही शहीद के गांव पत्नी से मिलने पहुंचे, बीच रास्ते में ही राजस्थान पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलवामा अटैक में शहीद तीन जवानों की पत्नियों ने अपने हक के लिए मोर्चा छेड़ दिया है। वीरांगनाओं का कहना है कि राज्य में बैठी सरकार ने कुछ समय पहले परिवार के लोगों की मदद करने की बात कही थी लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपने वादें को पूरा नहीं किया।
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बनाया कांग्रेस को निशाना
राजस्थान में वीरांगनाओं का और उनके परिवारों का जो अपमान हो रहा है…
जिस प्रकार की बदसलूकी हो रही है वो कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है।
राहुल गांधी ने हर बार भारतीय सेना पर प्रश्न उठाया है और अपमानित किया है। यही मानसिकता राजस्थान सरकार दिखा रही है। pic.twitter.com/B1hYq16UoD
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 10, 2023
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गिरफ्तारी की खबर जैसे ही राज्यवर्धन सिंह राठौर को लगी उन्होंने तुरंत कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ” कांग्रेस पार्टी जिस तरह से वीरांगनाओं का अपमान कर रही है ये उसकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस ने अक्सर देश की सेना पर सवाल खड़ा किया है, ऐसे में कांग्रेस से किसी भी तरह के मदद की गुंजाइश नहीं करनी चाहिए।” राजस्थान के मुख्यमंत्री जो पुलवामा अटैक के समय बड़ी – बड़ी घोषणा करते थे आज परिवार के लोगों से मिलना भी नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: Vasundhara Raje के लिए ये दिन है बेहद खास, राजस्थान में अपनी ताकत का कराएंगी अहसास
वीरांगना पर हो रहा है अत्याचार
कांग्रेस पार्टी झूठी पार्टी है और झूठे वादे करती है।
अब जब वीरांगनाएं अपना अधिकार मांग रही हैं तो उनपर लाठीचार्ज हो रहा है। मुख्यमंत्री जी मिलने तक को तैयार नहीं हैं… रक्षा मंत्री जी ने भी मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया लेकिन वो मिले नहीं। pic.twitter.com/hRAgEMZijj
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 10, 2023
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर यहीं नहीं रुके उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि ” राजस्थान में वीरांगनाओं के साथ – साथ उनके परिवार के लोगों पर भी अत्याचार हो रहा है। राज्य में मौजूद कांग्रेस सरकार इन महिलाओं पर लाठीचार्ज करावा रही है। राजस्थान की पुलिस बिना किसी नोटिस के उन्हें गिरफ्तार कर ले रही है। ऐसे में ये कांग्रेस की घटिया सोच को दर्शाता है। वीरांगना की पत्नी अगर राज्य में अपने पति की मूर्ति लगवाना चाहती हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से अनुमति मिलना जरुरी है।”
अचानक से बिगड़ी मीणा की तबियत
राजस्थान पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद सांसद मीणा की तबियत अचानक से खराब हो गई है। पुलिस के मुताबिक सांसद मीणा को अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वहीं बताया यह भी जा कि मीणा के समर्थक भी अस्पताल के बाहर पहुंचे हुए हैं।
वीरांगनाओं की ये है मांगें?
पिछले काफी समय से धरने पर बैठी वीरांगनाओं की मांग है कि ” परिवार के किसी एक सदस्य के सरकारी नौकरी मिलें। इसके साथ ही शहीद रोहित लंबा की पत्नी ने अपने देवर को नौकरी दिलवाने की मांग कर रही हैं। इसके साथ ही शहीद हेमराज के पत्नी की मांग है कि उनके पति की प्रतिमा चौराहे पर लगे।”
ये भी पढ़ें: PUNJAB: अब पंजाब सरकार के इस कदम से नाराज केंद्र ने दिया बड़ा झटका, जानें क्या है इसकी असल वजह