CM Gehlot: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। कर्नाटक चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास जबरदस्त तरीके से बढ़ा हुआ है। इसी के बाद सत्ता को कायम रखने की तैयारी में जुटे सीएम अशोक गहलोत ने आज 12 जून 2023 को एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान दावा किया कि कांग्रेस इस बार राज्य में 156 सीटों को जीतकर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो रेस में कहीं ही नहीं है।
सीएम गहलोत ने किया 156 सीट जीतने का दावा
बता दें आज एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कई मुद्दों पर बात की। जिसमें उन्होंने आने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को भारी बहुमत से 200 में से 156 सीटों को जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि “हम लोग बांटने का काम कर रहे हैं और बीजेपी नेता तो राजस्थान में कहीं दिख ही नहीं रहे हैं। मैं इस बार इनकी एक नहीं चलने दूंगा और राजस्थान में कांग्रेस 156 सीटों से सरकार बनाएगी। मानगढ़ में शहीद स्मारक को बनाने की बात तो प्रधानमंत्री ने की मगर आखिर में घोषणा ही नहीं की,तो मैंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री ने नहीं बनवाया तो राज्य सरकार बनवाएगी। राजस्थान में बीजेपी के लीडर कहीं दिख ही नहीं रहे। आक्रोश रैली रखी थी तो लोगों ने कहा आक्रोश है कहां, हमें तो सब मिल रहा।”
इसे भी पढ़ेः AAP की महारैली कर CM Kejriwal ने भरी हुंकार, अध्यादेश कोे बताया ‘तानाशाही’
वसुंधरा राजे के मामले पर बोले सीएम गहलोत
जब चैनल ने एक सवाल किया कि सचिन पायलट द्वारा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भ्रष्टाचार के मामलों पर पूंछा तो सीएम गहलोत ने जबाव देते हुए कहा कि “कोई क्या कहता है उस पर मुझे क्या कहना, मैं इतना बता दूं कि वसुंधरा राजे के खिलाफ 4 मामले थे जिनका सबका निस्तारण हमने कर दिया है। कुछ मामलों में कोर्ट ने फैसले दे दिए हैं और एक बस कारपेट का मामला है जो ED के दायरे में है। इसीलिए साफ कर दूं और कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।”
सचिन पायलट को दी सलाह
एक अन्य सवाल के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सलाह देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि “जब खरगे जी, राहुल जी और वेणुगोपाल जी के सामने बात हो गई और तय हो गया कि सबको मिलकर चुनाव लड़ना है तो मुझे उम्मीद होगी कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता आलाकमान के उस निर्देश का पालन करेगा। साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा क्योंकि देश को आज कांग्रेस की जरूरत है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।