Home ख़ास खबरें Riyan Parag–Ananya Pandey: अगर आप को नहीं बनना है रियान जैसा पप्पू,...

Riyan Parag–Ananya Pandey: अगर आप को नहीं बनना है रियान जैसा पप्पू, तो यूट्यूब में करें ये काम!

0
Riyan Parag–Ananya Pandey
Riyan Parag–Ananya Pandey

IPL 2024 में राजस्थान के स्टार ऑल-राउंडर Riyan Parag ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से फैंस को खूब खुश किया है और सबकी नज़र में आ गए हैं। पराग इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूचि में तीसरे नंबर पर रहे, उन्होंने इस साल 52.009 के औसत से 573 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी टीम क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से हार के बाद फाइनल में नहीं पहुँच सकी।

इसी बीच स्टार ऑल-राउंडर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह यूट्यूब पर स्ट्रीम करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री भी लीक हो गई है, जिसके बाद लोग पराग का मज़ाक उड़ाने से चूक नहीं रहें हैं।

क्या था Riyan Parag के यूट्यूब हिस्ट्री में?

दरअसल, इस वायरल वीडियो में Riyan Parag यूट्यूब स्ट्रीम करते हुए नज़र आ रहे हैं और सर्च बार में कुछ लिखकर सर्च करने की कोशिश कर रहे हैं। तभी उनकी यूट्यूब हिस्ट्री शो करने लगती है, जिसमें ‘Ananya Panday hot’ और ‘Sara Ali Khan hot’ जैसे कई सेलिब्रिटीज के नाम मेंशन थे। अब यह लीक वीडियो 22-वर्षीय खिलाड़ी के लिए काफी परेशानी का सबब बन चुका है। हालांकि इस लीक वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सच में रियान की हीं है या किसी और की लड़के की है।

यूट्यूब हिस्ट्री शो करने से बचें ऐसे!

रियान के साथ हुआ हिस्ट्री लीक वाला सीन किसी के साथ भी हो सकता है। आप चाहे स्ट्रीमिंग कर रहे हो या फिर आपके साथ कोई आपकी स्क्रिन देख रहा हो तब भी यह होना आपको लज्जित कर सकता है। इससे बचने के लिए आप कुछ ट्रीक अपना सकतें हैं:

डेस्कटॉप पर कैसे रोकें यूट्यूब हिस्ट्री?

  • अपना YouTube खोजने के लिए सबसे पहले My Activity page पर जाएं
  • यहाँ आप वह सभी वीडियोज देख सकते हैं जो आपने सर्च किए हों या देंखें हों।
  • यहाँ पर आप यूट्यूब से अपनी हिस्ट्री रिकॉर्ड करने से रोकने के लिए ऑप्शन बंद करें
  • बस आपका काम हो गया, इसके बाद YouTube अब वीडियो के लिए आपकी सर्च हिस्ट्री रोक देगा।

मोबाइल पर कैसे रोकें यूट्यूब हिस्ट्री?

अगर आपके पास Android या iOS डिवाइस है तो इसे रोकने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:

  • सबसे पहले Profile पर टैप करें
  • इसके बाद सेटिंग्स में जाएं
  • फिर, स्क्रिन को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Manage all history पर जाएं
  • Saving your YouTube history पर क्लिक करें और Search on YouTube option को अनचेक कर दें
  • बधाई हो! अब आपकी हिस्ट्री खुद आपभी नहीं देख पाएंगे

डेस्कटॉप पर कैसे करें यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट?

अगर आपको यूट्यूब की पुरानी हिस्ट्री डिलीट करनी है तो करें ये स्टेप्स फॉलो:

  • सबसे पहले My Activity page पर जाएं
  • फिर, नीचे की ओर स्क्रॉल करके YouTube search history पर टैप करें
  • इसके बाद, Delete drop-down box पर क्लिक करें
  • फिर, Delete today, Delete custom range और Delete all time में अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई एक सेलेक्ट करें
  • इसके बाद यूट्यूब आपकी ज़रुररत के हिसाब से खुद हीं सबकुछ डिलीट कर देगा।

मोबाइल पर कैसे करें यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट?

अगर आपके पास Android या iOS डिवाइस है तो यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:

  • सबसे पहले फोन में YouTube सर्च करें
  • फिर, ऊपर दाहिने ओर सर्च आईकॉन पर टैप करें
  • आपको सर्च के आगे clock जैसा आिकॉन दिखेगा
  • यहाँ आपको जो भी वीडियो डिलीट करनी है उसपर कुछ देर तक क्लिक किए रहें
  • अब आपके पास वीडियो को डिलीट करने का एक पॉप-अप आएगा
  • इसे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें

आपको बता दें, वीडियोज को डिलीट करने के अलावा हिस्ट्री शो नहीं करने के लिए आप इनकॉगनीटो मोड का भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इस मोड में जाने के बाद YouTube आपसे साइन-इन करने के लिए कह सकता है, लेकिन आप ‘गेस्ट के रुप में’ (as a guest) भी इसका उपयोग कर सकतें हैं। यह ऐसी एक्टिविटी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version