Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंRojgar Mela 2023: PM Modi 71000 युवाओं को बांटेंगे जॉइनिंग लेटर, इन...

Rojgar Mela 2023: PM Modi 71000 युवाओं को बांटेंगे जॉइनिंग लेटर, इन विभागों में होगी तैनाती

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 71000 युवाओं को नौकरी की सौगात देने वाले हैं। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार और नौकरियां देने के लिए नए-नए प्रोग्राम चलाती रहती है। इसी कड़ी में सरकार ने 2023 के अंत तक 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट बनाया है। इसी वादे को पूरा करने के लिए पीएम मोदी आज खुद से 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने गुरुवार को अपने एक बयान में दी थी। उसमें बताया गया था कि, रोजगार मेले के तहत आज पीएम मोदी 71000 लोगों को जॉइनिंग लेटर देंगे।

राष्ट्रीय विकास में भागीदारी

पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा कि, “रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।”

1 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट

रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे और सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र संबोधित भी करेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के अंत तक 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट रखा है। इसी के तहत उन्होंने 2022 में भी दो रोजगार मेलों का आयोजन भी किया था जिसमें उन्होंने 10,6000 युवाओं को नौकरियां दी थी। इसी कड़ी में अब 2023 में वह 71000 युवाओं को नौकरी देने वाले हैं।

Also Read: भू-अधिकार अभियान को बना हथियार, चुनाव में भुनाएगी Shivraj सरकार – 22 जनवरी सिंगरौली रोड शो में होंगे रक्षामंत्री Rajnath singh

इन पदों पर दी जाएगी तैनाती

बता दें कि, रोजगार मेले में भर्ती होने वाले युवाओं को केंद्र सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, टेकनीशियन, निरीक्षक, लोको पायलट, कांस्टेबल, उप निरीक्षक, स्टेनोग्राफर, ग्रामीण डाक सेवक, जूनियर एकाउंटेंट, आयकर निरीक्षक, नर्स, शिक्षक, डॉक्टर, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एमटीएस जैसे अलग अलग पदों पर नौकरी दी जाएगी।

Also Read: पेश हुई 200KM की रेंज देने वाली DEVOT Electric Bike, फीचर्स और लुक देखकर रह जाएंगे भौचक्का

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories