Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 71000 युवाओं को नौकरी की सौगात देने वाले हैं। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार और नौकरियां देने के लिए नए-नए प्रोग्राम चलाती रहती है। इसी कड़ी में सरकार ने 2023 के अंत तक 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट बनाया है। इसी वादे को पूरा करने के लिए पीएम मोदी आज खुद से 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने गुरुवार को अपने एक बयान में दी थी। उसमें बताया गया था कि, रोजगार मेले के तहत आज पीएम मोदी 71000 लोगों को जॉइनिंग लेटर देंगे।
राष्ट्रीय विकास में भागीदारी
पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा कि, “रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।”
1 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट
रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे और सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र संबोधित भी करेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के अंत तक 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट रखा है। इसी के तहत उन्होंने 2022 में भी दो रोजगार मेलों का आयोजन भी किया था जिसमें उन्होंने 10,6000 युवाओं को नौकरियां दी थी। इसी कड़ी में अब 2023 में वह 71000 युवाओं को नौकरी देने वाले हैं।
इन पदों पर दी जाएगी तैनाती
बता दें कि, रोजगार मेले में भर्ती होने वाले युवाओं को केंद्र सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, टेकनीशियन, निरीक्षक, लोको पायलट, कांस्टेबल, उप निरीक्षक, स्टेनोग्राफर, ग्रामीण डाक सेवक, जूनियर एकाउंटेंट, आयकर निरीक्षक, नर्स, शिक्षक, डॉक्टर, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एमटीएस जैसे अलग अलग पदों पर नौकरी दी जाएगी।
Also Read: पेश हुई 200KM की रेंज देने वाली DEVOT Electric Bike, फीचर्स और लुक देखकर रह जाएंगे भौचक्का
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।