Rozgar Mela: भारत में बेरोजगारी की समस्याओं से युवा जूझ रहे हैं। दिन-प्रतिदिन देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पीएम मोदी आज यानी मंगलवार 13 जून को देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर बाटेंगे। पीएम मोदी रोजगार मेला पहल के तहत यह नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेंगे साथ ही युवाओं को संबोधित करते हुए भी नजर आएंगे।
10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने का अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी स्तर को कम करने के लिए रोजगार मेला की पहल शुरू की थी। दरअसल 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत की थी। ऐसे में ये रोजगार मेले का पहला चरण है। भविष्य में इस योजना के तहत अन्य युवाओं को भी नौकरी का तोहफा दिया जाएगा।
Also Read: Weather Updates: बिपरजॉय तूफान का शुरु हुआ कहर, लेकिन इन राज्यों में जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
इन विभागों में मिल रही नौकरियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गए रोजगार मेले के तहत सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को भर्ती किया जा रहा है। जिसमें वित्त सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा, विभाग मंत्रालय, लेखा परीक्षा, लेखा विभाग परमाणु, ऊर्जा विभाग, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में युवाओं को ज्वाइन करवाया जा रहा है।
Also Read: Cyclone Biparjoy की चाल ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें, PM Modi ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।