Home ख़ास खबरें Jaipur-Mumbai Train Firing: चलती ट्रेन में RPF जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग,...

Jaipur-Mumbai Train Firing: चलती ट्रेन में RPF जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, ASI समेत 4 लोगों की मौत, आरोपी कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

0
Jaipur-Mumbai Train Firing

Jaipur-Mumbai Train Firing: महाराष्ट्र के पालघर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। फायरिंग की इस घटना को RPF के एक जवान ने अंजाम दिया है। इस घटना में गोली लगने से ASI समेत चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की जवान की अपने सीनियर अधिकारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिस वजह से जवान ने फायरिंग कर दी।

मानसिक तनाव से ग्रसित था जवान

जानकारी के मुताबिक, ये घटना आज (31 जुलाई) सुबह 5 बजे पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में पेश आई। जब जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर B5 में RPF जवान ने अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन उसे मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है की आरोपी जवान मानसिक तनाव से ग्रसित था।

गोली चलाकर ट्रेन से कूदा सिपाही

इस घटना के बाद रेलवे ने एक बयान भी जारी किया है। बयान के मुताबिक, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक RPF एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।”

दो जवानों के बीच हुआ था झगड़ा

हादसे में जान गंवाने वाले ASI की पहचान तिलक राम के रूप में हुई है। जबकि, आरोपी जवान का नाम चेतन है। बताया जा रहा है की चलती ट्रेन में चेतन (RPF जवान) का झगड़ा अपने वरिष्ठ अधिकारी तिलक राम से हो गया था। जिस वजह से उनसे गोली चला दी। क्योंकि ट्रेन में यात्री भी मौजूद थे, जिस वजह से गोली तीन यात्रियों को जा लगी और ASI तिलक राम समेत चार लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों की मानें तो झगड़ा ट्रांसफर को लेकर हुआ था। चेतन अपनी पोस्टिंग से खुश नहीं था। साथ ही वह पारिवारिक तनाव में गुजर रहा था। फिलहाल, आरोपी जवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version