Home देश & राज्य Sanjay Singh की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, ये...

Sanjay Singh की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, ये है मामला

गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि गिरफ्तारी को चुनौती देने की बजाय निचली अदालत में ज़मानत का आवेदन देना बेहतर होता। हालांकि, जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 11 दिसंबर, 2023 तक केंद्र और ईडी को इस मामले में जारी नोटिस का जवाब देने को कहा है।

0

Sanjay Singh: कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होनी है। गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर उनसे गिरफ्तारी के संबंध में जवाब मांगा है।

जानकारी हो कि याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, गिरफ्तारी को चुनौती देने की बजाय निचली अदालत में ज़मानत का आवेदन देना बेहतर होता। हालांकि, जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 11 दिसंबर, 2023 तक केंद्र और ईडी को इस मामले में जारी नोटिस का जवाब देने को कहा है।

दिल्ली हाई कोर्ट से Sanjay Singh को बड़ा झटका

जानकारी हो कि इससे पहले संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम आदमी। संजय सिंह की गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट ने कानून तौर पर सही बताया था। कोर्ट ने कहा था कि जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इसके बाद आप नेता दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बहरहाल, इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होगी।

Sanjay Singh: क्या है दिल्ली शराब घोटाला?

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। मालूम हो कि 17 नवंबर, 2021 को दिल्ली में नई शराब नीति लागू की गई, जो केजरीवाल सरकार के लिए विवाद और राजनीतिक युद्ध का दंश बन गया। बढ़ता विरोध को देखते हुए सरकार ने 30 जुलाई, 2022 को इसे वापस ले लिया। सीबीआई और ईडी की मानें तो अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का आरोप है। फिलहाल संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को ही चुनौती दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version