Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंआतंकी हमले की बरसी के दिन लोकसभा में मची सनसनी, शीतकालीन सत्र...

आतंकी हमले की बरसी के दिन लोकसभा में मची सनसनी, शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में कूदे 2 युवक; वीडियो वायरल

Date:

Related stories

PM Modi: लोकसभा में पंडित नेहरू का जिक्र! पीएम को अचानक याद आए डॉ. अंबेडकर व जगजीवन राम जैसे दलित नेता; जानें डिटेल

PM Modi: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का दौर जारी है। संसद सत्र के दौरान आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान ही देश के पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू व दो वरिष्ठ दलित नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर और जगजीवन राम का जिक्र कर दिया।

PM Modi: ‘तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण पर काम किया,’ धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान घोटाले पर गरजे पीएम; जानें डिटेल

PM Modi: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) के लोकसभा में पहुंचने के साथ ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू किया और मणिपुर न्याय और NEET जैसे नारे सदन में गूंज रहे हैं।

New Criminal Laws पर सियासी संग्राम! विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया के बाद सामने आया Amit Shah का करारा जवाब; जानें डिटेल

New Criminal Laws: देश में आज से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के रूप में 3 नए आपराधिक कानून (New Criminal Laws) लागू हो गए हैं।

NEET 2024 मुद्दे पर संसद में ठनी रार! चर्चा के बीच BJP ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi को दिया अहम सुझाव; जानें डिटेल

NEET 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2024 मुद्दे पर छिड़ी सियासी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही। इसी क्रम में आज फिर एक बार विपक्ष की ओर से संसद सत्र की कार्यवाही के दौरान ही NEET 2024 मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई।

NEET 2024 मुद्दे पर लोकसभा में संग्राम, चर्चा की मांग के बीच स्थगित हुई कार्यवाही; जानें डिटेल

NEET 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इसके तहत नियम के अनुसार पहले स्पीकर का चुनाव, नेता प्रतिपक्ष का चुनाव व राष्ट्रपति का अभिभाषण हो चुका है।

Security Breach in Lok Sabha: 13 दिसंबर 2001 को भारतीय ससंद पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले की चपेट में आने से सुरक्षाकर्मी समेत कुल 9 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में आज आतंकी हमले की बरसी के दिन ही लोकसभा में एक बार फिर सनसनी मचने का मामला सामने आया है। ताजा जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान ही अचानक 2 युवक विजिटर गैलरी से बीच सदन में कूद पड़े। इससे सदन में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालाकि सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तत्काल प्रभाव से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

वायरल हुआ वीडियो

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो युवकों का दर्शक दीर्घा से अचानक कूद पड़ना गंभीर विषय बताया जा रहा है। हालाकि युवकों द्वारा की गई ये सारी एक्टिविटी सदन की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्ड कर ली गई और देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सदन की कार्यवाही प्रभावित करने वाले युवकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग का जैकेट पहने युवक सदन की कुर्सियों पर कूद पड़ता है। इस दौरान उसके हाथ से कुछ केमिकल पदार्थ दिख रहा है जिससे पीले रंग का धुंआ निकल रहा था। दावा किया जा रहा है कि युवक सदन के अंदर किसी बात को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। खबर है कि सदन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

सदन पर हुए आतंकी हमले की बरसी आज

भारतीय सदन पर 13 दिसंबर 2001 को ही जैश के आतंकियों द्वारा आंतकी हमला किया गया था। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों के साथ कुल 9 लोगों की मौत हुई थी जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सदन के कई सदस्यों ने इस सुरक्षा में बड़ा चूक करार दिया है। संसद सदस्यों का कहना है कि मामले की जांच हो जिससे की इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories