Home पॉलिटिक्स Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट गुटों में खींचतान के बीच बोले शशि थरूर, कांग्रेस...

Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट गुटों में खींचतान के बीच बोले शशि थरूर, कांग्रेस नेता ने दिया ये बयान

शशि थरूर ने ऐसे शब्दों का प्रयोग गलत बताया जिसे गहलोत ने सचिन के लिए किया था। साथ ही थरुर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी 14 साल की राजनीति में इस तरह किसी को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं किया।

0

Shashi Tharoor on Gehlot-Pilot Matter: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुटों में खींचतान के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर का बड़ा बयान सामने आया है।
थरुर ने कहा कि “हर राजनीतिक दल में किसी न किसी स्तर पर गुटबाजी होती है, लेकिन नेताओं को व्यापक तस्वीर और सामूहिक लक्ष्य को देखना चाहिए।” कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आए दिन राजनीतिक वर्चस्व के साथ पार्टी के सामने चुनौती पेश करते रहे हैं। इससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, पार्टी आलाकमान द्वारा लगातार कोशिश की जाती रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच में संबंध ऑल इज वेल हो जाए।

शशि थरूर ने दी नसीहत

गौरतलब है कि जयपुर में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे शशि थरूर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में चल रही अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की राजनीति पर अपने विचार व्यक्त किए। शशि थरूर ने ऐसे शब्दों का प्रयोग गलत बताया जिसे गहलोत ने सचिन के लिए किया था। साथ ही थरुर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी 14 साल की राजनीति में इस तरह किसी को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं किया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा नालायक निकम्मा कहा था। इससे पायलट समर्थकों में रोष व्याप्त है। कई दिनों से इस पर देशभर में चर्चा छिड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें:PRALAY EXERCISE ON LAC: चीन से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना का अभ्यास ‘प्रलय’, चीन बॉर्डर पर गरजेंगे सुखोई-राफेल

जयपुर में चले बयानों के तीर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने कहा, “बड़ी बात यह है कि हम सभी बीजेपी के खिलाफ हैं। बड़े मुद्दों की तुलना में ये बहुत छोटी चीजें हैं। जब हम अपने साथियों के बारे में बोल रहे हैं, तो जरा सोच समझकर बोलना चाहिए। गर्व की बात है कि मुझे राजनीति में 14 साल हो गए हैं, मैंने अब तक किसी पर आक्षेप नहीं लगाया। किसी के बारे में कभी भी ऐसा कुछ कहने या उकसाने की कोशिश नहीं की।” बहरहाल, राजस्थान में अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट की खींचतान की ख़बरों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरुर का बयान चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: Delhi News: शिक्षकों की फिनलैंड ट्रेनिंग पर खींचतान, दिल्ली सरकार ने फिर LG को फाइल भेजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version