Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंयह बिलबोर्ड शेयर कर Shikhar Dhawan ने दिलाई वनडे वर्ल्डकप फाइनल की...

यह बिलबोर्ड शेयर कर Shikhar Dhawan ने दिलाई वनडे वर्ल्डकप फाइनल की याद, देखें

Date:

Related stories

Shikhar Dhawan: भारतीय स्टार क्रिकेट शिखर धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टीव रहतें हैं। उनको अक्सर सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट या रिल्स डालते देखा जाता है। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कुछ ऐसा पोस्ट किया कि सभी हैरत में पड़ गए कि गब्बर कहना क्या चाहतें हैं। और, जिसे समझ आया वह पुरानी याद में खोकर मायूस हो गया।

क्या पोस्ट किया शिखर धवन ने?

आपको बता दें, Shikhar Dhawan ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक बिलबोर्ड को पोस्ट शेयर किया जिसपर लिखा है, “वैशाली, मैं तुम्हेंं भूल गया हूँ… मैं तुम्हारा खन्ना नहीं हूँ।” शिखर ने इस बिलबोर्ड को पोस्ट करते हुए सबको वर्ल्डकप की याद दिला दी और लिखा, “आदमी कुछ भी भूल सकता है, लेकिन 19 नवंबर नहीं।”

शिखर का इतना कहना था कि इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आने लगी। इस दौरान कई यूजर्स ने शिखर से पूछा कि इस दिन क्या हुआ था? तो दूसरे यूजर्स ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 19 नवंबर का बदला 29 जून को लिया जाएगा। वहीं कुछ यूजर्स ने अपने दु:ख को बयाँ करते हुए कहा कि मरते दम तक नहीं जाएगा यह दु:ख।

क्या हुआ था 19 नवंबर को?

आपको बता दें, 19 नवंबर 2023 का हीं वो दिन था जिस दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत में हो रहे वर्ल्डकप को भारतीय टीम के हाथ से छिन कर ले गया। बता दें, इस यादगार टूर्नामेंट में भारत अजेय रही थी और एक भी मैच में हार नहीं मिली थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मैच में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, जहाँ बैटिंग में बड़ी साझेदारी की कमी खली और भारत 240 रन हीं बना सका तो वहीं गेंदबाजी में 47/3 स्कोर के बाद 42 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिला, और जब विकेट आया तबतक मैट हाथ से जा चुका था। इसी कारण भारत को हार झेलना पड़ा और ट्रॉफी कंगारुओ के नाम हो गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories