Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंShubman Gill ने कई अफवाहों को किया खारिज़, Rohit Sharma के साथ...

Shubman Gill ने कई अफवाहों को किया खारिज़, Rohit Sharma के साथ फोटो में कह दी यह बात

Date:

Related stories

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

Shubman Gill: हाल हीं में कुछ दिनों पहले यह अफवाह सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेटर Shubman Gill ने कप्तान Rohit Sharma को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा एक और अफवाह ने काफी तूल पकड़ी थी कि शुभमन गिल को उनके अनुशासनहीनता के कारण उन्हें ICC T20 World cup 2024 के लिए USA और वेस्टइंडिज टूर से वापस भारत भेजा जाएगा। हालांकि शुभमन गिल ने अब इस बात की पुष्टि एक पोस्ट के जरिए की कि ऐसा कुछ नहीं है और यह सब अफवाह है।

शुभमन ने लगाया Rohit Sharma और उनकी बेटी की फोटो

बता दें, इन अफवाहों के बीच भारतीय बल्लेबाज ने नेटिजेन्स द्वारा उठाए जा रहे सवालों और अफवाहों को दबाते हुए एक पोस्ट साझा की है। दरअसल, शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें वह रोहित और उनकी बेटी के साथ खड़े हैं। पोस्ट में गिल ने लिखा है, “मैं और सैमी (यानि समायरा) रोहित शर्मा से अनुशासन की कला सिख रहे हैं।” इसके साथ हीं शुभमन के इस पोस्ट ने कई मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों को झुठा साबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले यह कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज मुकाबले से शुभमन गिल को वापस भारत भेज दिया जाएगा। क्योंकि वह USA में अपने पर्सनल बिजनेस के चक्कर में सिर्फ बाहर हीं रह रहें हैं औऱ टीम को सपोर्ट करने और टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसलिए उनको अनुशासनहिनता के कारण स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

क्या है सच्चाई?

आपको बता दें, भारतीय टीम के भारत छोड़ने से पहले हीं यह तय था कि 4 रिजर्व खिलाड़ी अगर स्क्वाड के साथ जातें हैं तो जरुरत नहीं पड़ने पर उनमें से 2 खिलाड़ी ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के साथ हीं वापस देश लौट आएंगे। वहीं 2 खिलाड़ियों को बाकी मैचों के लिए रखा जाएगा। इसीलिए, भारतीय टीम ने शुभमन गिल और आवेश खान को भारत भेजने के लिए तैयार है क्योंकि टीम के पास यशस्वी जायसवाल के रुप में अतिरिक्त ओपनर मौजूद है और 4 पेसर्स भी टीम के साथ बने हुए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories