Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंCanada के आसमान में भी दिखा संदिग्ध Flying Object, कनाडा के PM...

Canada के आसमान में भी दिखा संदिग्ध Flying Object, कनाडा के PM Justin Trudeau के आदेश पर US Fighter Jet ने मार गिराया

Date:

Related stories

क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत? Joe Biden के एक इशारे ने बदला समीकरण

World War-3: 'कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'जफर', फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।' अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Flying Object in Canada: अमेरिका के बाद में अब कनाडा (Canada) के आसमान में भी एक रहस्यमयी अज्ञात फ्लाइंग ऑव्जेक्ट (Flying Object) दिखने के बाद कनाडा में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो (Justin Trudeau) ने तुरंत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से फोन पर इस बारे में बात की। इसके बाद जस्टिन टूडो (Justin Trudeau) के आदेश पर अमेरिका और कनाडा के लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर कनाडा (Canada) के हवाई क्षेत्र के ऊपर उस अज्ञात फ्लाइंग ऑव्जेक्ट (Flying Object) को मार गिराया।

कनाडा ने भी टूडो के आदेश पर मार गिराया

अमेरिका के बाद जब कनाडा के आसमान में भी अज्ञात फ्लाइंग ऑव्जेक्ट दिखा तो हड़कंप मच गया। इससे कनाडाई एयर स्पेस पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो (Justin Trudeau) ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि शनिवार 11 फरवरी 2023 को उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी फाइटर जेट ने इस संदिग्ध फ्लाइंग ऑव्जेक्ट को मार गिराया। पीएम टूडो ने एक ट्वीट कर कहा कि “मैने कनाडा (Canada) के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली एक अज्ञात वस्तु को गिराने का आदेश दिया। @NORADCommand युकोन के ऊपर वस्तु को मार गिराया। कनाडा और अमेरिका के विमानों को उतारा गया, और एक अमेरिकी एफ-22 ने वस्तु पर सफलतापूर्वक गोलीबारी की।”  

ये भी पढ़ेंः Turkiye Earthquake: तुर्की भूकंप में एक भारतीय की हुई मौत, भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

अमेरिका भी गिरा चुका है मारकर

आपको बता दें पिछले एक हफ्ते में दो अज्ञात फ्लाइंग ऑव्जेक्ट दिखने और राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) के आदेश पर उन्हें मार गिराने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस महीने की 4 फरवरी 2023 को सबसे पहले अमेरिका में भी एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार के गिराना पड़ा था। जिसे अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना तट के ऊपर एक मिसाइल छोड़कर मार गिराया था। करीब 200 फुट लंबे गुब्बारे के बरामद मलबे के अंदर लगे इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा अधिकारी जांच कर निष्कर्ष निकालने में जुटे हैं। इसके बाद चीन के जासूसी बैलून से अमेरिका अभी ठीक से उबर भी नहीं पाया था कि शुक्रवार 9 फरवरी 2023 को लगभग 40 हजार फीट की ऊंचाई एक और हवा में तैरती अज्ञात फ्लाइंग ऑव्जेक्ट ने उसकी नींद उड़ा दी है। लेकिन इस बार अमेरिका ने कोई रिस्क नहीं लिया और राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) के आदेश पर अलास्का के पूर्वोत्तर हिस्से में कनाडा के पास एक अमेरिकी जेट ने मार गिराया।

ये भी पढ़ेंः Biden के आदेश पर USA ने मार गिराया अलास्का के आकाश में उड़ रहा रहस्यमयी ऑब्जेक्ट, जानें क्या है पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories