Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंT20 Blast: Paul Coughlin ने एक हाथ से लिया अद्भुत कैच, देख...

T20 Blast: Paul Coughlin ने एक हाथ से लिया अद्भुत कैच, देख कर हो जाएंगे हैरान!, देखें वीडियो

Date:

Related stories

T20 Blast: भारत में जिस तरह से IPL का खुमार रहता है, वैसे हीं इंग्लैंड में Vitality Blast लीग (पहले T20 Blast) में प्लेयर्स का जलवा खूब देखने को मिलता है। इस लीग में कल 16 जून को हुए एक मैच में कुछ ऐसा हआ जिसे देख दुनियाभर के लोग हैरान हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस लीग की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक प्लेयर ने ऐसा कैच पकड़ा कि सभी अवाक् रह गए। कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी का नाम Paul Coughlin बताया जा रहा है, वहीं जो बैटिंग कर रहा था, उसका नाम Matthew Hurst है। प्लेयर ने कैच इस तरह पकड़ा है कि लोग बार-बार देखकर उसे समझने का प्रयाश कर रहे हैं।

Paul Coughlin ने एक हाथ से किया कैच

बता दें, T20 Blast में सभी टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई हैं। इसमें कल 16 जून रविवार को लीग का 54वां मैच नॉर्थ ग्रुप के लंकाशायर और डरहम के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करके डरहम ने 218 रन बनाए थे, जवाब में उतरी लंकाशायर भी टारगेट तक पहुँचने के लिए तेज बल्लेबाजी के साथ पूरा प्रयाश कर रही थी।

इसी बीच डरहम की ओर से पॉल कफलीन ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू हर्स्ट को एक तेज यॉर्कर गेंद फेंकने की कोशिश की। जवाब में हर्स्ट ने आगे बढकर भी एक सीधी कड़क शॉट लगाया। गेंद इतनी तेज थी कि सामने खड़े बॉलर ने अपना चेहरा बचाने के चक्कर में अपना हाथ लगाया और बॉल को आकास्मात एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। हालांकि वह कैच पकड़ने के दौरान गिर पड़े लेकिन बॉल नहीं छोड़ा। यह कैच अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और इसे क्रिकेट दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैच बताय़ा जा रहा है।

डरहम जीतने में हुई सफल

बता दें, इस मैच में डरहम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की ओर से ग्राहम क्लार्क और डेविड बेडिंघम ने अर्धशतकिया पारी खेली और टीम 218/3 बनाने में सफल हो पाई। वहीं जवाब में उतरी लंकाशायर 216/8 हीं बना सकी और 2 रनों से मैच को गंवा दिया। हालांकि लोगों में टीमों के हार औऱ जीत से ज्यादा पॉल कफलीन के अद्भुत कैच के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories