Home ख़ास खबरें Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर...

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। साथ ही, इलाके में छिपे अन्य आतकी को लेकर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

0
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सामनू निहामा गांव में सेना के जवानों ने Encounter में तीन आंतकियों को ढ़ेर कर दिया है। साथ ही, इलाके में छिपे अन्य आतकी को लेकर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। मालूम हो कि बृहस्पतिवार से ही सेना द्वारा आतंकियों को मार गिराने का अभियान शुरु है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते हैं। बहरहाल, इलाके में सेना का ऑपरेशन सक्रिय मूड में है। हालांकि, इस बाबत अधिकारियों की तरफ से अभी तक ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।

Kulgam Encounter: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

ख़बर लिखे जाने तक इलाके में सेना का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सामनू निहामा गांव में अभी भी लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी छिपे हुए हैं। इसे सेना के जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया गया है। जानकारी हो कि अभी तक इस बात की अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है। ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना की एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, 34 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और CRPF मिलकर काम कर रही है।

Kulgam Encounter: भारतीय सेना से खौफ में आतंकी

Kashmir जोन पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के कुलगांव के सामनू पॉकेट में सुरक्षा में तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों की मानें सुरक्षा बलों को इलाके में Terrorists की मौजूदगी का संकेत मिला। इसके बाद सेना के जवानों ने नेहामा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना के जवानों को आता हुआ देख आतंकियों के बीच हड़कंप जैसी स्थिति देखने को मिली। आंतकियों ने तुरंत सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ की शुरुआत हुई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version