Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंइस दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, कांग्रेस ने PM Modi...

इस दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, कांग्रेस ने PM Modi की फोटो शेयर कर कुछ इस तरह कसा तंज

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Rahul Gandhi के Congress की साख पर डेंट! Haryana, Maharashtra में करारी हार के बाद 2025 में पार्टी के लिए कितना कुछ दांव पर?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को हुए कुछ 2 महीने से ज्यादा हो गए। हालांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी का घाव अभी ताजा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में करीबी अंतर से चूक गई तो, वहीं महाराष्ट्र में पार्टी को करारी हार मिली थी।

PM Modi: पिछले कुछ सालों से बन रहे नए संसद भवन के निर्माण कार्य पूरा हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को पीएम मोदी से भेंट की। इसी के साथ उन्होंने इस भवन का लोकार्पण करने का आग्रह भी किया। संसद भवन का निर्माण करीब 12 सौ करोड़ रुपए की लागत में 28 महीने के अंदर किया गया है। ऐसे में जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें इस नए सांसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज

इसी कड़ी में नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख के सामने आने के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा। दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश की ओर से पीएम मोदी की एक तस्वीर भी ट्वीट की गई। जयराम रमेश द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि, ‘28 मई को उद्घाटन किए जाने वाले नए संसद भवन के एकमात्र वास्तुकार, डिजाइनर और श्रमिक. तस्वीर सबकुछ बयां करती है… व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा वाली परियोजना।’’

Also Read: Samsung galaxy Z Fold 5 को टक्कर देनें जल्द लॉन्च होगा Goole Foldable फोन, ये स्पेसिफिकेशन मचा देंगे तबाही

दिसंबर 2020 में PM मोदी ने रखीं थी नींव

इसी के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, सं‘‘संसद भवन सिर्फ ईंट और सीमेंट की बनी दीवारें नहीं है, यह बेजुबानों की जुबान है। ’’ उन्होंने सवाल किया है, ‘‘यह जगह की बात नहीं है… यह सुविधाओं की बात नहीं है… यह आवाज है। लेकिन जब विपक्ष के माइक ही बंद हैं तो इसकी जरूरत क्या है।’’ दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इस नए संसद भवन की नींव रखी थी। नए संसद भवन विशाल लोकसभा चैम्बर बनाया गया है। जिसमें संसद का संयुक्त सत्र आयोजित होने पर एक साथ 1280 मेंबर बैठ सकते हैं। इसी के साथ में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटे लगाई गई हैं। वहीं राज्यसभा के लिए 300 सीटों का इंतजाम है।

Also Read: Gyanvapi Mosaque में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories