Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंParis Olympics 2024 के लिए नहीं होगा कोई ट्रायल; WFI ने कहा...

Paris Olympics 2024 के लिए नहीं होगा कोई ट्रायल; WFI ने कहा ये खिलाड़ी हीं कर पाएंगे क्वालीफाई

Date:

Related stories

Neeraj Chopra: Paris Olympic में गोल्ड मेडल से चूकने पर सामने आई CM Mann की प्रतिक्रिया, बोले- ‘भारतीय एथलेटिक्स…’

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 का खेल समापन की ओर अग्रसर है। इसी के साथ भारत के लिए ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी अब अधूरा ही नजर आ रहा है।

Paris Olympics 2024: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष Sanjay Singh ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने Paris Olympics 2024 के पहले होने वाले सेलेक्शन ट्रायल लेने से मना कर दिया। जिसका साफ मतलब है कि इस बार अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में सिर्फ कोटा जीतने वाले पहलवान हीं भारत का प्रतिनिधित्व करते दिख सकेंगे।

पहलवानों ने इस कारण से ट्रायल लेने को किया था मना

Sanjay Singh
Sanjay Singh

आपको बता दें, WFI के अध्यक्ष Sanjay Singh का कहना है कि 5 पहलवानों ने फेडरेशन को पत्र लिखकर आवेदन दिया था कि इस बार ट्रायल ना कराए, क्योंकि यह उनकी तैयारियों में बाधा बनेगा। उन्हें अपना वजन घटाना पड़ेगा और फिर फोकस ट्रायल की तरफ केंद्रित हो जाएगा, लेकिन ओलंपिक के लिए समय बहुत कम है, इसलिए सेलेक्शन कमिटी ने इस बार ट्रायल नहीं लेने का फैसला किया है। और, सिर्फ कोटा विजेताओं को हीं पेरिस भेजने के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

5 महिला और सिर्फ 1 पुरुष पहलवान फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में जीत पाएं हैं कोटा

आपको बता दें, विनेश फोगाट (50 किग्रा), अम्तिम पंघल (53 किग्रा), रीतिका हुड्डा (76 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा) और अंशू मलिक (57 किग्रा) ने हीं महिला पहलवानों के प्रतियोगिता में कोटा जीत पाईं हैं। वहीं, सिर्फ अमन सहरावत (57 किग्रा) ने फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में कोटा हासिल करने में सक्षम रहे हैं।

जानिए पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने क्या कहा?

आपको बता दें, पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट Yogeshwar Dutt ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि WFI पहले यही नियम फॉलो करता था। और, ओलंपिक कोटा के विनर्स हीं देश को रिप्रजेंट करते थे। इससे नए बच्चों में उत्साह आएगा और वह मेडल जीतने पर फोकस कर पोएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories