Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंKane Williamson सहित इन बड़े खिलाड़ियों ने ठुकराया न्यूजीलैंड टीम का सेंट्रल...

Kane Williamson सहित इन बड़े खिलाड़ियों ने ठुकराया न्यूजीलैंड टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानें कारण

Date:

Related stories

Kane Williamson: ICC T20 World Cup 2024 में हारने के बाद किवी कप्तान केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। बता दें, इसके अलावा कीवी कप्तान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का 2024/25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रिजेक्ट कर दिया है। यही नहीं, केन विलियम्सन के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने भी यह फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।

क्या बताया कारण?

बता दे, Kane Williamson के सेंट्रल कॉन्ट्रक्ट साइन ना करने के पीछे उन्होंने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं। वह घर पर या विदेशों में अपनी फैमिली के साथ कुछ समय गुजारना चाहतें हैं और अपने साथियों और नए युवाओं को मौका देना चाहतें हैं। हालांकि वह न्यूजीलैंड के लिए खेलना नहीं छोंड़ रहे, बल्कि हर मैच खेलने से औऱ रेगुलर कप्तानी का बोझ नहीं लेना चाहते।

कीवी खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने देश और टीम के लिए हमेशा तैयार रहेंगे औऱ बड़े मैचों में खेलते हुए देखे जा सकतें हैं। वह 2025 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी और अधिकतर टेस्ट क्रिकेट में खेलेंगे। इसका अलावा यह भी खबर है कि 33-वर्षीय बल्लेबाज SA20, ILT20 और Big Bash League में हिस्सा ले सकतें हैं। जो जनवरी से शुरु होने वाले हैं।

Lockie Ferguson ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के दिए हैं संकेत

आपको बता दें, कप्तान केन विलियम्सन के अलावा तेज गेंदबाज Lokie Ferguson के भी न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की अटकलें लगाईं जा रही हैं। बता दें, हाल हीं में T20 World Cup 2024 के ग्रुप-स्टेज मैच में तेज गेंदबाज ने 4-4-0-3 फिगर से गेंदबाजी करके वर्ल्डकप में लगातार 4 मेडेन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

ट्रेंट बोल्ट ने सबसे पहले तोड़ा था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

केन विलियम्सन और लोकी फर्ग्यूसन ऐसे पहले किवी खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा हो, इससे पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 साल पहले इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद वह ICC के बड़े टूर्नामेंट्स में खेलते हुए दिखते हैं वरना वह घरेलु टी20 लीग्स में अपने-आप को ज्यादा बेहतर समझतें हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट काउंसिल अगले महिने अपना फाइनल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट निकालेगी, जिससे पता चल सकेगा कि किन खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रेंक्ट लिया है और किसन् नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories