Home बिज़नेस RBI Retail Direct Scheme: निवेश के बेहतरीन विकल्प हैं ये बॉन्ड, मोटी...

RBI Retail Direct Scheme: निवेश के बेहतरीन विकल्प हैं ये बॉन्ड, मोटी कमाई के साथ मिलते हैं ये खास फायदे

फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। यहां कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिलने की गारंटी है। इससे वित्तीय रूप से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

0

RBI Retail Direct Scheme: अगर आप किसी बेहतर सेविंग प्लान की तलाश में हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न के समय फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा पैसा मिले तो आरबीआई का फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। यहां कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिलने की गारंटी है। इससे वित्तीय रूप से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। जानकारी हो कि यह प्लान अनुशासित बचत को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है, साथ ही यह अन्य के मुकाबले अधिक रिटर्न प्रदान करता है, जिससे आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न

आपको बता दें कि फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड की ब्याज दर पहले के मुताबिक 8 फीसदी ज्यादा हो गई है। मौजूदा समय में इसमें निवेशक को 8.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। सच यह है कि ये स्कीम प्राइवेट सेक्टर के बैंक और सरकारी बैंक में दी जाने वाली ब्याज दरों से कई प्रतिशत अधिक दे रहा है। आपको सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले इसके कुछ प्रमुख फीचर के बारे में यहां जानकारी पढ़ लें।

इस स्कीम के तहत क्या है प्रमुख बातें

मालूम हो कि इस स्कीम की मैच्‍योरिटी टाइम भी बेहतर है, जो आपको निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। हालांकि, फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में समयानुसार ब्याज दर बदलने का जोख‍िम रहता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। जानकारी हो कि ये एक टैक्‍सेबल निवेश है। लिहाजा अगर निवेशक इसमें पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न लेना चाहते हैं तो उनके लिए ये अच्छा विकल्प हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version