https://youtu.be/cOfjbmdF06Q?si=-YmISavuBy5cQQzy
Top 10 Headlines
आम चुनाव से पहले दिल्ली में...
TODAY TOP 10 NEWS: आज की 10 बड़ी खबरें: 3 जनवरी 2023 के दिन कई बड़ी खबरें हैं जो छाई रहने वाली है। डीएनपी इंडिया हिन्दी आज आपको ऐसी ही कुछ बड़ी 10 खबरों के बारे में बताने जा रहा है। जो पूरे दिन छाई रहेंगी।
टॉप-20 रईसों की सूची से GAUTAM ADANI बाहर, HINDENBURG RESEARCH की रिपोर्ट से हुआ इतना बड़ा नुकसान
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और गौतम अडानी की नेटवर्थ में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। चीन के अरबपति झोंग शानशान भी उन्हें पछाड़कर आगे निकल गए हैं।
भाजपा को यूपी MLC ELECTION RESULT में मिली बंपर जीत, 5 में से 4 सीट जीतकर 2024 की तैयारी के दिए संकेत
UP MLC Election Results: यूपी में विधान परिषद की 5 सीटों के चुनाव के लिए 30 जनवरी 2023 को वोट डाले गये थे। आज 2 फरवरी को वोटों की गिनती में चुनाव परिणाम भाजपा के आशा के अनुरुप ही आए हैं और बंपर चुनावी जीत पाई है। हालांकि भाजपा ने सभी सीटों पर चुनावी जीत का दावा किया था किन्तु 5 विधान परिषद सीटों में से अभी तक 4 सीट जीतकर पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनावों की बेहतर तैयारी के संकेत देकर विपक्ष को सचेत कर दिया है। भाजपा-सपा के सीधे मुकाबले के तौर पर देखे जा रहे इन चुनावों में अब तक की मतगणना में भाजपा 4 सीटें जीतकर आगे है और 5वीं सीट पर वोटों की गिनती जारी है।
दुनिया में एक बार फिर बजा PM MODI की लोकप्रियता का डंका, बाइडेन, जिनपिंग और पुतिन को पछाड़ की बादशाहत कायम
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान के टॉप नेताओं की रेटिंग जारी की है। इस रेटिंग में पीएम मोदी ने 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर है। वहीं मॉर्निंग कंसल्ट के इस सूची में तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट हैं। उन्हें 62 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस का कहना है कि साल 2021 के बाद से पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है। ऐसे में पीएम की लोकप्रियता इस तरह से बढ़ाना भारत के लिए काफी गर्व की बात है।
UTTAR PRADESH: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फोन करके बताया विस्फोट का वक्त
श्री राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि, राजकोट इलाके में स्थित रामलाल सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई है।उन्होंने आगे बताया कि, मनोज बताते हैं कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि सुबह 10 बजे श्री राम जन्म भूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और उसके बाद फोन करने वाले ना कॉल काट दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने आगे बताया कि, इस सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और श्री राम जन्मभूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया।
T20 में तूफानी पारी खेलने के बाद एक साथ नजर आए SHUBMAN GILL और SARA ALI KHAN, जानें वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल और बॉलीवुड हीरो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक साथ एयरपोर्ट पर बैठे और बात करते नजर आए। यह फोटो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई सभी को यही लग रहा है की यह अहमदाबाद में खेले गए मैच के बाद का है। लेकिन इस फोटो पर सिंघम फिल्म की टीम ने बड़ा चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वह वायरल फोटो पुरानी है और जिस दिन तीसरा मैच था सारा मुंबई में थी। हालांकि, इस फोटो की सच्चाई क्या है यह तो अब गिल और सारा को ही पता होगा।
कैमरे पर ये क्या कर बैठी URFI JAVED, आंखें बंद करते हुए बोले यूजर्स- ‘अब किस हद तक गिरोगी’
उर्फी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वह ऑरेंज मोनोकिनी में नजर आ रही है। इस दौरान वह बोल्ड पोज दे रही हैं जिसे देख ट्रोलर्स खुद मजे ले रही हैं। फोटो को देख एक यूजर ने कहा, “पंखे की डंडियां क्यों मुड़ी हुई है।” एक और यूजर ने कहा, “अब किस हद तक गिरोगी।” एक और यूजर ने कहा, “कपडो मे उर्फी, शक्कर वाली बर्फी अच्छी लगती है।”
GOLD RATE TODAY: “दिन दूनी रात चौगुनी” रफ्तार से बढ़ रहीं सोने-चांदी की कीमतें, जानें आपके शहर में कहां पहुंचे दाम
सोने ने आज अपना नया रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद सोने की कीमत 58470 रुपए हो गई है। सोने ने अपना पिछला ऑलटाइम हाई 26 जनवरी 2023 को बनाया था तब सोने की कीमत 57930 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। आज सोने की कीमत 58470 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो ऑलटाइम हाई से 540 रुपए ज्यादा है। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5580 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती मिल रही है। बता दें कि चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलोग्राम है।
BIGG BOSS 16: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट की हुई घर से विदाई, जानिए क्या है बड़ा ट्विस्ट
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो का फिनाले 12 फरवरी को है और लोगों के बीच एक्साइटमेंट कम नहीं हो रहा है। मेकर्स भी इस शो को दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। शो को टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं वहीं टॉप 5 को लेकर कश्मकश जारी है। इस बीच शो के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हो चुकी हैं और इस बात का खुलासा करते हुए खुद इमली फेम के पिता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
VEHICLE SCRAPPING IN UP: यूपी में 1 अप्रैल से पहले कबाड़ हों जाएंगे 15 साल पुराने वाहन
23 जनवरी को जारी आरवीएसएफ में 15 वर्ष या उससे अधिक के शासकीय व अर्धशासकीय वाहनों को कबाड़ करने के संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है। पिछले साल 28 नवंबर को निजी वाहनों के लिए रोड टैक्स में 15% और व्यवसायिक वाहनों के लिए 8 वर्ष पर कुल टैक्स में 10% की छूट के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि अपने विभाग के 15 वर्ष पुराने वाहनों की जानकारी आगामी 5 फरवरी तक देना सुनिश्चित करें ताकि आगे की कार्यवाही पूरी की जा सके।
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।