https://youtu.be/2gBW5xn3NMY?si=QbQ-J4dLa1Ngj0dA
Top 10 Headlines
झारखंड की राजनीति का बड़ा दिन...
TODAY TOP 10 NEWS: आज की 10 बड़ी खबरें: 25 जनवरी 2023 के दिन कई बड़ी खबरें हैं जो छाई रहने वाली है। डीएनपी इंडिया हिन्दी आज आपको ऐसी ही कुछ बड़ी 10 खबरों के बारे में बताने जा रहा है। जो पूरे दिन छाई रहेंगी।
केरल से लेकर JNU तक पहुंची BBC DOCUMENTRY की आग, 24 जनवरी को जबरन स्क्रीनिंग से हुई, बीजेपी यूथ विंग की पुलिस से झड़प
आपको बता दें केरल के कुछ कॉलेजों में सत्तारुढ़ माकपा यूथ विंग डीवाईएफआई ने 24 जनवरी शाम को इंडियाः द मोदी क्वेश्चन डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग की थी। जिसके विरोध में बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल तक मार्च कर जमकर बवाल काटा। इसके बाद युवा मोर्चा की राजधानी में पुलिस के साथ कुछ जगहों पर हिंसक झड़प हो गयी। बवाल इतना बड़ गया कि पुलिस को कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी। जेएनयू में भी देर रात लेफ्ट के छात्र संगठनों ने हंगामा किए जाने की खबर है। लेफ्ट तथा एबीवीपी के छात्रों के बीच आमना-सामना होने के साथ काफी देर तक तकरार होती रही। इसके अतिरिक्त हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कराई जाने की सूचना है।
GOLD RATE TODAY: सातवें आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, चांदी ने भी मारी उछाल, जानें क्या है आपके शहर का हाल
(IBJA) Indian Bullion Jewellers Association के अनुसार कल सुबह के मुकाबले शाम को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। कल सुबह सोने की कीमत 57362 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं जो शाम को कम होकर 57322 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। वहीं कल सुबह चांदी की कीमत 68006 रुपए प्रति किलोग्राम थीं जो शाम को बढ़कर 68137 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
WEATHER NEWS: दिल्ली और यूपी समेत 10 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, एक बार फिर पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड
पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का कहर देखने को मिल रहा है। इसके कारण लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई दिनों से लगातार बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। इसी के साथ मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि, इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ तेज बारिश के आसार हैं। बर्फबारी के बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है।
लता मंगेशकर के बिना मनाया जाएगा REPUBLIC DAY 2023, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाने को लेकर स्वर कोकिला ने कही थी ये बात
आज के समय में भी जब लता मंगेशकर के गाने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को गाया जाता है तो लोग उसे बड़े ही दिल लगा के सुनते हैं। वहीं कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अब लता मंगेशकर का कहना है कि इस गाने को रिपब्लिक डे पर नहीं बजाना चाहिए उन्होंने कहा था कि ‘रिपब्लिक डे खुशी का दिन होता है इसके लिए वंदे मातरम जैसा गीत ज्यादा ठीक होगा हालांकि जो भी मैंने शो किए, उनमें इस गीत की फरमाइश सबसे ज्यादा आती रही।’ लेकिन अब लता मंगेशकर के निधन के बाद ऐसा पहली बार होगा जब रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया जाएगा। उनके निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूब चुका है और उनके गाने, गीत लोगों के दिलों में इस तरह जगह बना चुके हैं जैसे वह कभी खत्म नहीं होंगे। अपनी सुरीली आवाज के जरिए ही लता मंगेशकर सभी के दिलों में बस चुकी हैं।
KHURRAM MANZOOR ON VIRAT KOHLI: पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘वनडे क्रिकेट में मैं नंबर वन हूं और मेरे बाद विराट कोहली आता है’
पाकिस्तान टीम के लिए 2008 में डेब्यू करने वाले कराची के खुर्रम मंजूर ने एक यूट्यूब चैनल पर बेहद चौंका देने वाले बयान देते हुए कहा की, ‘मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं। सच तो यह है कि 50 ओवर के क्रिकेट में टॉप-10 में जो भी हैं, मैं दुनिया का नंबर 1 हूं। मेरे बाद कोहली खड़े हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में मेरा कन्वर्जन रेट उनसे बेहतर है। वह हर छह पारियों में एक शतक लगाते हैं। मैं हर 5.68 पारियों में शतक बनाता हूं। और मेरे 53 के औसत के आधार पर, पिछले 10 वर्षों में, मैं लिस्ट ए क्रिकेट में दुनिया में पांचवें स्थान पर हूं। मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक भी लगाए हैं। 2015 से लेकर अब तक पाकिस्तान के लिए जिसने भी ओपनिंग की है, उनमें से मैं अभी भी लीडिंग स्कोरर हूं। मैं नेशनल टी20 में टॉप स्कोरर और सेंचुरी भी हूं। फिर भी मेरी इग्नोर किया जाता है। और किसी ने भी मुझे इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया है।”
UP में मायावती का ये फैसला, बिगाड़ देगा सबका गणित, फरवरी से शुरु कर सकती हैं दौरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मायावती ने खुद ही सभी मंडलों में जाकर अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावों की तैयारी परखने का फैसला किया है। उनकी मंडलवार रणनीति लगभग तय हो चुकी है, जिसमें पदाधिकारियों के साथ दो राउंड की समीक्षा बैठक कर चुनावी रणनीति बताई थी। जिसके बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ये घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी दल से किसी भी प्रकार का कोई गठबंधन न करके अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। इसी रणनीति को लेकर वह लगातार सक्रिय दिख रही हैं कि पार्टी में कितना काम हुआ है और क्या चल रहा है?
REPUBLIC DAY 2023: ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ जान लें नई एडवाइजरी, कौन से रास्ते रहेंगे बंद और कहां से होगा डायवर्जन
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने कहा कि 25 जनवरी की रात 9 बजे से भारी और हल्के माल वाले वाहन न दिल्ली में आ सकेंगे न ही बाहर जा पाएंगे। लोगों को 25 जनवरी और 26 जनवरी के दिन परेड वाले रास्तों पर जाने से बचाना चाहिए। इस बार परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होकर लाल किला मैदान तक जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने साफतौर पर हिदायत दिया है कि परेड जिस तरफ चलेगा वहां से आने – जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा।
BASANT PANCHAMI 2023: सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी तो इस तरह करें मां सरस्वती की आराधना, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
हिंदी पंचांग के अनुसार 25 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से तिथि की शुरुआत हो रही है। वहीं तिथि का समापन 26 जनवरी 2023 की सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदय तिथि का महत्व है। इसलिए 26 जनवरी के ही दिन बंसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं सिद्ध योग की शुरुआत 26 जनवरी दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से होने वाली है। इस योग में पूजा अर्चना करने से मां सरस्वती प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं।
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।