Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंTravis Head ने T20I में नंबर 1 बल्लेबाज Surya को पछाड़ा, ICC...

Travis Head ने T20I में नंबर 1 बल्लेबाज Surya को पछाड़ा, ICC ने शेयर किया सेंसेशनल फोटो, देखें

Date:

Related stories

Travis Head: T20I में लगभग दो सालों से टॉप पर रुल कर रहे Suryakumar Yadav को अब ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज Travis Head ने पछाड़ दिया है। अब ट्रेविस हेड T20I के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन, यह पहली बार हुआ है जब सूर्या क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पीछे हो चुकें हैं। बता दें, ICC T20 World Cup 2024 से ऑस्ट्रेलियाई टीम भले हीं बाहर हो गई हो लेकिन Travis Head ने इस बार बल्लेबाजी में झंडे गाड़ दिए हैं।

T20 World Cup 2024 में रहा है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

आपको बता दें, ट्रेविस हेड के लिए यह T20 World Cup 2024 शानदार रहा है, जिसकी बदौलत वह यहाँ तक पहुँचने में कामयाब हो सके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 42 के एवरेज से 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा है, जो 200+ लगाने वाले किसी भी बल्लेबाज में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा धमाकेदार पारी खेली औऱ अपने पोजीशन में 6 स्पॉट का बड़ा उछाल मारकर नंबर 1 पर चले आए हैं। अब सूर्यकुमार यादव नंबर 2 पर जा चुकें हैं। वहीं फिल सॉल्ट, बाबर आज़म और मुहम्मद रिजवान क्रमश: तीसरे, चौथे और पाँचवें पर स्थित हैं।

ICC ने शेयर किया सेंसेशनल फोटो

आपको बता दें, इसकी जानकारी ICC ने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए उनकी एक सेंसेशनल फोटो भी लगाई हैं, जिसमें वह शासन करने के पोज में नंबर 1 बैटर की कुर्सी पर बैठे हैं। इस फोटो के कैप्शन में ICC ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के जुझारू बल्लेबाज ने पुरुष T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खत्म कर दिया है।”

Jaspreet Bumarh ने लगाई बड़ी छलांग

वहीं अगर बॉलिंग की बात करें तो इसमें आदिल राशिद अभी भी टॉप पर हैं, वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल ने एक स्पॉट ऊपर जाकर छठे पोजीशन पर हैं। कुलदीप यादव ने 20 पोजीशन की छलांग के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं और भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज Jaspreet Bumarh जो पिछले दिनों चोट का शिकार होकर लिस्ट में नीचे चले गए थे, अब 44 स्पॉट की छलांग लगाकर टॉप 25 में आ चुकें हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories