Home देश & राज्य कैश फॉर क्वेश्चन मामले में Mahua Moitra एथिक्स कमेटी के सामने हुईं...

कैश फॉर क्वेश्चन मामले में Mahua Moitra एथिक्स कमेटी के सामने हुईं पेश, इन सवालों के दिए जवाब

कैश फॉर क्वेश्चन मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। मोइत्रा ने लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने इस तरह के आरोपों की वजह 'निजी रिश्तेखराब' होना बताया है। मोइत्रा के द्वारा सीधे तौर पर इन आरोप का खंडन किया गया है और इसे उनके निजी रिश्तों में खटास के कारण विवाद खड़ा करने का माध्यम करार दिया गया है।

0

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमेटी उनसे पूछताछ कर रही है। ख़बर लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने इस तरह के आरोपों की वजह ‘निजी रिश्तेखराब’ होना बताया है। मोइत्रा के द्वारा सीधे तौर पर इन आरोप का खंडन किया गया है और इसे उनके निजी रिश्तों में खटास के कारण विवाद खड़ा करने का माध्यम करार दिया गया है। इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा एथिक्स कमेटी से कहा है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से उनकी आमना सामना करवाई जाए।

दुबई से 47 बार लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का संसदीय अकाउंट

मालूम हो कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्हें कारोबारी हीरानंदानी ने ही गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछने को कहा था। बीते 19 अक्टूबर को इस मामले में हीरानंदानी ने कमेटी को हलफनामा देकर बताया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को रिश्वत दी थी। मामला बढ़ता देख खुद सासंद मोइत्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उन्होंने अपने मित्र और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से संसद का अपना लॉगिन पासवर्ड साझा किया था। हालांकि, मोइत्रा ने इस बात से साफतौर पर इनकार किया था कि उन्होंने इसके बदले में किसी भी प्रकार का कोई कैश या महंगे गिफ्ट लिए। वहीं, हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महुआ मोइत्रा की 47 बार संसदीय अकाउंट लॉग-इन किया गया था।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाये थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि बीते 15 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने मोइत्रा पर आरोप लगाए थे कि वें संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे। इसके बाद स्पीकर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसे एथिक्स कमेटी को भेजा था। इसके बाद एथिक्स कमेटी ने 27 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा को समन भेजा और 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। मोइत्रा ने इसी दिन एथिक्स कमेटी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूदगी दर्ज करवा पाएंगी। इसके बाद बीते 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी द्वारा पेशी की तारीख में फेरबदल कर 2 नवंबर कर दिया गया था। जिसपर आज सांसद महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version