Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Board Result 2023: 94 फीसदी पाकर भी कैसे फेल हुई यूपी...

UP Board Result 2023: 94 फीसदी पाकर भी कैसे फेल हुई यूपी बोर्ड की छात्रा? वजह जानकर सिर पकड़ रहे लोग

0

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की 10 वी के परीक्षाफल में एक छात्रा का बहुत हैरान करने वाला परिणाम आया है। जिसके 10 वीं परीक्षा में 94 फीसदी अंक आए हैं। आप कहेंगे …ये तो बहुत खुशियों वाली खबर है। लेकिन रुकिए ! छात्रा 94 फीसदी अंक पाकर भी फेल हो गई। जानकारी के मुताबिक इसमें बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। छात्रा के प्रैक्टिकल अंकों के जोड़ने में लापरवाही की गई है।

जानें क्या है मामला

बता दें मंगलवार 25 अप्रैल को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 10वीं का परिणाम घोषित किया गया था। अमेठी कस्बे के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा भावना वर्मा के 94 फीसदी अंक आए हैं। बावजूद इसके वह परीक्षा में फेल हो गई। जिसे देख छात्रा मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो गई है।जानकारी करने पर पता चला कि यूपी बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूची में छात्रा भावना को कुल 402 अंक दिखाए गए हैं। वहीं पांच विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा में उसे सिर्फ 3 अंक प्रति विषय के हिसाब से 18 अंक ही दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ेेंः Atique Ahmed: प्रयागराज मदरसा कांड में उठने लगा अतीक के गुनाहों से पर्दा, जानें क्या था इस वहशी कांड का सच?

स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर

छात्रा भावना वर्मा के मामले की जानकारी मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक तत्काल शिवप्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे । उन्होंने प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह से छात्रा का विवरण मांगा। प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि भावना के साथ 6 अन्य छात्र-छात्राएं फेल हुई हैं। कॉलेज ने बताया कि सभी बच्चों को प्रयोगात्मक परीक्षा में 30 अंक दिए गए। उसकी अंक सूची बोर्ड को भेजी गई है। जिसकी एक रिसीव कॉपी विद्यालय रिकॉर्ड में रखी गई है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने बाहर आकर जानकारी दी कि लिपकीय त्रुटि के कारण छात्रा भावना का परीक्षा परिणाम त्रुटिपूर्ण है। सचिव को पत्र भेजकर जल्दी ही इस परिणाम को संशोधित कराया जाएगा।बोर्ड की लापरवाही से छात्रा और उसके अभिवावक काफी मानसिक तनाव में आ गए हैं।

इसे भी पढ़ेेंः Indo-China LAC: अरुणाचल प्रदेश में भारत के इस कदम से बढ़ेगी चीन की बेचैनी, सेला सुरंग कैसे बनेगी गेमचेंजर?

Exit mobile version