UPGIS2023: योगी सरकार (Yogi Government)ने राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में पिछले वर्ष जहां अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय रोड शो किए थे , वहीं इस माह में देश के घरेलू निवेशकों को लुभाने के लिए घरेलू रोड शो किए आयोजित किए थे। इन्हीं रोड शो जैसे सभी आयोजनों से प्राप्त निवेशकों के महत्वपूर्ण सुझावों, परिवर्तनों तथा निवेश से जुड़े आधारभूत ढांचों को निवेश नीतियों में समाहित करने के लिए इस बार निवेश आधारित आधारभूत ढांचों के निर्माण हेतु विशेष प्रावधानों को सम्मिलित किया जा रहा है। जिसके तहत ही यूपीसीडा (UPSIDA) 52 औद्योगिक भूखंडों की नीलामी करेगा।
ये भी पढ़ेंः UPGIS-2023: Delhi रोड शो से हुए धमाकेदार Investment समझौते, 2.75 लाख करोड़ के MoU हस्ताक्षरित
जानें किन किन शहरों में कराएगी नीलामी
यूपी की योगी सरकार निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित ही नहीं कर रही बल्कि निवेशकों के महत्वपूर्ण सुझावों, उनकी सुविधा और जरूरतों के हिसाब से साधन भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में फरवरी में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) के मद्देनजर निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा ) प्रबंधन औद्योगिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है।प्राधिकरण की ओर से भूखंडों की नीलामी निकाली गई है। जो राज्य के उपरोक्त झांसी, हरदोई, मथुरा, अमेठी, मऊ, गाजियाबाद, कानपुर देहात, झांसी, जालौन और हमीरपुर जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में नीलामी योग्य 152 औद्योगिक भूखंड हैं। भूखंडों को चिह्नित करने के बाद आवेदन मांगे गए हैं।
13 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक, 31 जनवरी से सुबह 10 बजे से ई-ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक लोग प्रपत्र डाउनलोड कर भर कर जमा कर सकते हैं। प्रपत्र डाउनलोड करने, कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी भुगतान करने की अंतिम तिथ नौ फरवरी शाम छह बजे तक रखी गई है। 13 फरवरी को आवेदन शाम छह बजे तक जमा किया जा सकता है। 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से औद्योगिक भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी शुरू होगी।
ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: समिट से पूर्व ही ‘गीडा’ को मिले 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अकेले गोरखपुर सिटी देगा 50 हजार रोजगार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।