Haryana News: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल की अगुवाई में ‘जनता संसद’ आयोजित की गई। इन खाप पंचायतों की जनता संसद के माध्यम से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, MSP और कर्ज माफी, SYL, समगोत्र विवाह निषेध सहित 25 मांगों के मुद्दों पर 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है। बहादुरगढ़ के मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई इस जनता संसद में सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि राजधानी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद किया जाएगा। जनता संसद के इस फैसले का किसान संगठनों और खाप ने अपना समर्थन दिया है।
दिल्ली का दूध पानी बंद कर देंगे
इसके साथ ही रमेश दलाल ने बताया कि कल 14 जून 2023 तक सरकार उनकी 25 सूत्री मांगों को मान जाती है तब तो ठीक है। अन्यथा 14 जून को होने वाले हरियाणा बंद के साथ ही हम दिल्ली का दूध और पानी भी बंद कर देंगे। अपनी मांगों के लिए हमने अन्य राजनीतिक दलों का आह्वान किया है। इसके साथ ही कल कुरुक्षेत्र के पीपली में होने वाली महापंचायत से भी समर्थन की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि 25 सूत्री मांगों के लिए हमारी एक 21 सूत्री कमेटी सरकार से बात करेगी। यदि सरकार बातचीत का निमंत्रण देती है तो ही बात की जाएगी अन्यथा नहीं। इसके बाद 18 जून को भारत बंद की कॉल की जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः 22 जनवरी को होगें Ram Mandir में रामलला विराजमान, ट्रस्ट ने भेजा PM Modi को न्यौता
गृहमंत्री को दौरा रद्द करने की दी सलाह
रमेश दलाल ने कहा कि पिछले 158 दिन से केएमपी एक्सप्रेसवे के मांडोठी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है। जिसके लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडौर में अधग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्यों कि बढ़ाए जाने की बात कहने के बाद भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपनी मांगों के लिए बैठे हैं, वे न तो किसी राजनीतिक पार्टी के विरोध में हैं और न पक्ष में हैं। वह तो किसानों और महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं। इसलिए वे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से प्रार्थना कर रहे हैं कि यदि वे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करते तो हरियाणा के प्रस्तावित दौरे को गृहमंत्री रद्द कर दें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।