Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंBengal Panchayat Election की तारीखों के एलान पर मचा बवाल, चुनाव आयोग...

Bengal Panchayat Election की तारीखों के एलान पर मचा बवाल, चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Date:

Related stories

Brazil Plane Crash Viral Video: कैमरे में कैद हुआ बर्बादी का मंजर! खौफनाक वीडियो देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Brazil Plane Crash Viral Video: पैसेंजर प्लेन का क्रैश होना कितना दुखदायी हो सकता है इसका जवाब फिलहाल ग्रामाडो शहर के निवासी ही दे सकते हैं। दरअसल, बीते दिन रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर (Gramado City) में एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होने के साथ ही आसमान में आग की लपटें और धुंए का गुब्बार नजर आया।

Bengal Panchayat Election: वेस्ट बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि, राज्य में 8 जुलाई से चुनाव करवाए जाएंगे लेकिन इसी बीच चुनावों की तारीखों को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने विरोध जताया। शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने 13 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, इस बैठक में राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने की चर्चा की जाएगी। इसी के साथ राजनीतिक दलों की शिकायतों और उनकी मांगों को भी सुना जाएगा।

इस दिन होगी चुनाव के परिणामों की घोषणा

वेस्ट बंगाल के राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जून को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा की थी। राज्य में सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान किए जाएंगे। इसी के साथ बंगाल की सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराने की योजना भी बनाई गई है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, 11 जुलाई को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में आपको बता दें कि, बीजेपी के प्रदेश सुकांत मजूमदार कहते हैं कि, पार्टी के 15 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है ऐसे में 2 दिन पहले बैठक बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा पर लगाए आरोप

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुखांत मजमुदार ने आगे कहा कि, आयुक्त को चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले बैठक बुलानी चाहिए थी। 10 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। विपक्ष बैठक में जो सुझाव देगा उन्हें लागू करने का मुझे कोई तरीका नहीं दिखता है। साथ उन्होंने आरोप लगाया कि, सिन्हा पूरी चुनाव प्रक्रिया को खराब करने के लिए चुनाव आयुक्त बने हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि, 10 जून यानी शनिवार को राज्यपाल सीवी बोस के सामने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को पेश होना पड़ा। साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनाव को लेकर गवर्नर को भी चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने मुर्शिदाबाद में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या का भी जिक्र किया था।

इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories