PAK vs USA: पिछले दिनों पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होना पड़ा था, कारण था चैंपियन टीम का पहली बार T20 World Cup 2024 में क्वालीफाई करने वाली टीम से हार जाना। यह काफी अचंभे वाली बात थी कि बड़े-बड़े टीमों को धूल चटाने वाली पाकिस्तानी टीम USA से सुपर ओवर में वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार गई।
इसके बाद हाल हीं में हुए एक प्रेस कॉन्फेंस में जब US के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए सबको चौंका दिया औऱ कहा, यह मेरे एक्सपर्टीज के बाहर की चीज है। US प्रवक्ता Matthew Miller के इस जवाब से हॉल में बैठे सभी लोग हंस पड़े।
‘मैं अक्सर परेशानी में पड़ जाता हूं’: Matthew Miller
दरअसल, व्हाइट हाउस के एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान जब US टीम के आधिकारिक तौर पर प्रवक्ता Matthew Miller से एक रिपोर्टर ने पूछा कि उन्हें क्या लगता है, PAK vs USA मैच में पाकिस्तान के हारने में कोई राजनीतिक संबंध था? क्योंकि, पाकिस्तानी टीम पहले मिलिट्री से ट्रेनिंग ली और PCB के अध्यक्ष तो अमेरिका बेस्ड CNN के पूर्व मीडियाकर्मी रह चुकें हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान के मंत्रालय में मंत्री भी हैं।
इसके जवाब में Matthew Miller ने कहा, “ये मेरे एक्सपर्टिज के बाहर की चीज है और मैं अक्सर परेशानी में पड़ जाता हूँ, जब मैं इससे बाहर की बात करता हूँ औऱ पाकिस्तान भी इसी कैटेगरा में आता है।” Miller का यङ जवाब सुन सभा में बैठे सभी लोग हंसने लगे।
सुपर ओवर में हार गई थी पाकिस्तानी टीम
आपको बता दें, 6 जून को हुए मुकाबले में USA और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच सुपर ओवर से डिसाइड हुआ था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 159/7 स्कोर किया था, जवाब में USA इस मैच में 159/3 सफल हो गई थी। इसके बाद सुपर ओवर में USA ने 18 रन बना डाले, जिसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ 13 रन हीं बना सके और मैच हार गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।