PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से एक सप्ताह बाद ही अमेरिका के शानदार दौरे पर जाने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर दोनों देशों में कई सारी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। एक यूएस अधिकारी ने बताया कि PM Modi की इस यात्रा के दौरान यूस कैपिटल के साउथ लॉन में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित की तैयारियां हैं जहां उनके लिए एक स्टेट डिनर का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन ने ही PM Modi को इस राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। बता दें पीएम मोदी इस दौरे पर 21-24 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। जहां 22 जून को वो दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
एतिहासिक होगा इस बार PM Modi का अमेरिकी दौरा
देश-दुनिया के धुरंधर राजनीतिक पंडितों की इस बार पीएम मोदी के दौरे पर नजर लगी हुई है। उनका मानना है कि इस बार PM Modi की अमेरिकी यात्रा को बहुत एतिहासिक मान रहे हैं। यह दौरा तय करेगा उन भू-राजनैतिक प्रवाह, पारंपरिक तथा गैर पारंपरिक खतरों की बृद्धि के मामलों में अधिक सहयोग करने की संभावनाओं को विकसित करने के लिए प्रेरित करे। अमेरिका की तैयारियां और उसकी बेसब्री बताती है कि भारत के विश्व में बढ़ते कद और भारत की वैश्विक मामलों में निभाई जाने वाली भूमिकाओं का प्रस्ताव देने स्वीकार करने को कहने वाला है।
इसे भी पढ़ेंः 22 जनवरी को होगें Ram Mandir में रामलला विराजमान, ट्रस्ट ने भेजा PM Modi को न्यौता
पीएम मोदी का अमेरिका में बेसब्री से इंतजार
इस राजकीय यात्रा के साथ ही अगर किसी को सबसे ज्यादा PM Modi का इंतजार है तो वह प्रवासी भारतीयों को है। उनकी तरफ से इस बार 18 जून 2023 को अमेरिका के 20 अलग-अलग शहरों में ‘भारत एकता मार्च’ का आयोजन भी रखा है। इसी दौरान व्हाइट हाउस के सामने पीएम मोदी की पिछले 9 सालों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए 21 जून को भी एक कार्यक्रम होगा।
पीएम मोदी ने भी उत्सुकता बयान की
इन सबके बीच PM Modi ने भी कहा है कि वह भी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने यूएस के साथ भारत के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के सिद्धांतो , विश्व शांति और समृद्धि के एक दृढ संकल्प को स्थापित होने पर गर्व जताया। इस बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक और यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय नेता की केवल तीसरी राजकीय यात्रा होगी। इससे पहले दो राजकीय यात्राओं में 1963 में राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन और 2009 में पीएम मनमोहन सिंह ही यह सम्मान हासिल कर सके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।