Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand में बसेंगे भविष्य के 2 अत्याधुनिक शहर, सरकार के प्रस्ताव को...

Uttarakhand में बसेंगे भविष्य के 2 अत्याधुनिक शहर, सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने दी मंजूरी

0

Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द ही 2 अत्याधुनिक सुविधाओं से शहर बसाने की केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई। ये काशीपुर व डोईवाला के निकट दो नए शहर कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में बसाए जाएंगे। इस आशय का एक प्रस्ताव धामी सरकार ने केंद्र के पास भेजा था। इसके बाद माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही नगरीय विकास से संबंधित एजेंसियों की टीम भेजकर जमीनी मुआयना करेंगी। इसके लिए आवासन विकास ने केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में 1100 करोड़ रुपये का प्रेजेंटेशन दिया है।

जानें क्या है योजना

बता दें उत्तराखंड में काशीपुर तथा डोईवाला के निकट 2 नए शहर बसाने को प्रारंभिक तौर पर मंजूरी दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में केंद्र से अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ रुपए प्रस्ताव दिया था। जिसके तहत अभी 2 शहरों का ही प्रस्ताव भेजा है। जबकि आवास विकास प्रदेश में 8 नए शहरों को बसाने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसमें एक शहर कुंमाऊं मंडल में काशीपुर में पराग फार्म की 378.5 हेक्टेयर भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से बनेगा। जब कि दूसरा शहर गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दून-हरिद्वार हाइवे पर 3080.8 हेक्टेयर भूमि पर एयरो सिटी के नाम से विकसित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः MP Election 2023: सीएम पद पर छिड़ी रार के बीच बोले Kamalnath- ‘जनता का जनादेश तय करेगा’

बढ़ती आबादी और पलायन के लिए नई टाउनशिप

राज्य सरकार के योजना के मुताबिक राज्य की बढ़ती आबादी से शहरों पर दबाव बढ़ रहा है। जिससे लोगों का पलायन बढ़ रहा है और इनका असर देहरादून, हरिद्वार तथा ऋषिकेश जैसे शहरों पर बढ़ रहा है। इसीलिए सरकार की योजना है कि इन दोनों शहरों में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version