Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंVijay Mallya ने Virat Kohli को लेकर बोल दी बड़ी बात, कहा...

Vijay Mallya ने Virat Kohli को लेकर बोल दी बड़ी बात, कहा ‘मुझे लगता है कि विराट से…’

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

‘Virat Kohli के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखें,’ Steve Waugh की Australia को अनोखी सलाह क्यों हुई वायरल?

Virat Kohli: भारत बनाम अस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) पहले टेस्ट मैच की शुरुआत पर्थ में हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी शुरू होने से पहले ही भारतीय बैटर विराट कोहली चर्चाओं में हैं। इसकी खास वजह है पूर्व अस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का दिया एक बयान।

IPL 2024: आज Royal Challengers Bengaluru और Rajasthan Royals के बीच प्लेऑफ का दूसरा और एलीमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें बिल्कुल तैयार हैं। लेकिन, RCB का मैच हो और Virat Kohli की बात ना हो।

आपको बता दें, Virat Kohli को RCB ने 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था। उस समय के को-ओनर Vijay Mallya ने Virat को अपनी मर्जी से 30000USD में खरीदा था। लेकिन, तब से कोहली ने फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ा और, टीम के लिए हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस कर के दिया।

Vijay Mallya ने Virat Kohli को लेकर किया ट्वीट

दरअसल, RCB के पूर्व को-ओनर Vijay Mallya ने RR के खिलाफ मैच के पहले सोशल मीडिया हैण्डल ‘X’ पर Virat Kohli और RCB के बारे में ट्वीट किया है। और, कहा है, “जब मैं RCB फेंचाइजी की तरफ से Virat के लिए बिड कर रहा था तब मुझे अंतरात्मा से लगा कि इससे बेहतर और कोई च्वाइस नहीं हो सकता था। और, अब मुझे लगता है कि IPL की ट्रॉफी उठाने का RCB के पास इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता।”

Virat इस साल ऑरेंज कैप होल्डर

RCB के तेज तर्रार बल्लेबाज Virat Kohli ने इस साल IPL में काफी शानदार परफॉर्मेंस किया है। उन्होंने लगभग हर मैच में धंआधार बल्लेबाजी की है और काफी लंबे समय से ऑरेंज कैप होल्डर हैं। इस साल Kohli के बल्ले से 64.36 के औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 708 रन निकलें हैं।

अभी किसके पास है RCB की फेंचाइजी?

Vijay Mallya and Virat Kohli
Vijay Mallya and Virat Kohli

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब 2008 में IPL में डेब्यू किया था तब इसमें किंगफिशर एयरलाइन्स के चेयरमैन और यूनाइटेड स्पिरिट्स नाम की अल्कोहॉलिक कम्पनी के पास इसकी ओनरशिप थी। लेकिन, 2016 में माल्या के दिवालिया और भगोड़ा साबित हो जाने के बाद फेंचाइजी का एकमात्र ओनर यूनाइटेड स्पिरिट्स हीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories