Home ख़ास खबरें राजस्थान से हार के बाद Virat Kohli हुए भावुक, IPL 2024 के...

राजस्थान से हार के बाद Virat Kohli हुए भावुक, IPL 2024 के सफर पर व्यक्त की अपनी भावनाएं; जानें क्या कहा?

RCB एक बार फिर IPL ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई है, हालांकि इस निराशाजनक हार के बाद Virat Kohli के चेहरे पर मायूसी साफ नज़र आ रही थी।

0
Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2024 Eliminator: अहमदाबाद के Narendra Modi स्टेडियम में बुधवार को हुए एलीमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक बार फिर IPL ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई।

हालांकि इस निराशाजनक हार के बाद Virat Kohli के चेहरे पर मायूसी साफ नज़र आ रही थी। इसके बाद किंग कोहली ने एक इंटरव्यू में IPL 2024 में टीम के सफर के बारे में बात करते हुए थोड़े भावुक हो गए।

इस IPL की यात्रा हमसब के लिए यादगार: Virat Kohli

आपको बता दें, RCB के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान Virat Kohli ने RCB के सोशल मीडिया हैण्डल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह IPL सीजन हमाके लिए काफी यादगार रहने वाला है। क्योंकि, इसमें पहले हाफ में जैसे सभी मैच हारते चले गए, फिर बात जब आत्मसम्मान की आई तब हमने अपने आप को दिखाना शुरु किया और सभी मैच जीते।

Virat ने आगे कहा कि 3-4 मैच जितने के बाद हममें कन्फिडेंस आ गया और हमने प्लेऑप के लिए भी क्वालीफाई किया। जो हम सबके लिए काफी खास था और साथ हीं हमेशा-हमेशा के लिए यादगार रहने वाला क्षण था।

Virat ने फैंस को टीम में भरोसा बनाए रखने के लिए किया धन्यवाद

आपको बता दें, Virat ने इस दौरान ना सिर्फ अपनी उपलब्धियाँ गिनाईं बल्कि फैंस को भी उनके और टीम के लिए हमेशा भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फैंस का हर साल मेरे और टीम के लिए सपोर्ट हमें काफी उत्साह से भर देता है। और, हर साल यह क्रेेजीनेस एक जैसा हीं होता है, यहाँ तक कि बढा हुआ रहता है। कोहली ने आगे कहा कि इसके लिए मैं फैंस का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हुँ कि वह सिर्फ बैंगलुरु हीं नहीं बल्कि देश में हर जगह हमें चीयर करतें हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version