Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंVirat vs Babar: T20 World Cup 2024 में कौन किसपर होगा भारी?...

Virat vs Babar: T20 World Cup 2024 में कौन किसपर होगा भारी? Kohli के बाद 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने Babar Azam

Date:

Related stories

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IND vs NZ 2nd Test: Rohit Sharma, Virat Kohli और Sarfaraz की नाकामी के बाद क्या टेल बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

India vs New Zealand 1st Test: Sarfaraz Khan ने गंवाया सुनहरा अवसर, Virat Kohli ने भी किया निराश; चेक करें ताजा अपडेट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand) की शुरूआत हो चुकी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सधी शुरूआत करते हुए भारत को बड़ा झटका भी दे दिया है।

Virat vs Babar: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों की राइवलरी काफी पुरानी है और इनके मैच देखने के लिए भारत और पाकिस्तान हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगो की नज़रे रहतीं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा दोनों टीमों के कौन-से प्लेयर इस वर्ल्डकप में गर्दा मचाने में कामयाब होते हैं।

आपको बता दें, दोनों टीमों में लोगों की नज़रे पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म और भारत की तरफ से विराट कोहली पर रहेंगी, क्योंकि दोनों हीं खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में हैं। इसी बीच विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़कर बाबर आज़म ने यह बता दिया कि वह कोहली को टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज

Virat vs Babar: हालहीं में गुरुवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20I की एक सीरीज खेली गई। इस 4 मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस दौरान पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज औऱ कप्तान बाबर आजम ने अच्छा प्रदर्शन करके खूब सूर्खियाँ बटोरीं। इस दौरान कप्तान ने T20I में अपने 4000 रन पूरे किए और Virat Kohli के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

T20I में भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli ने 4037 रन बनाए हैं, वहीं Babar Azam ने इस फॉर्मेट में 4023 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद T20 World Cup 2024 के दौरान 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अबतक क्रिकेट के इस छोटे प्रारुप में 3974 रन बनाए हैं।

Virat vs Babar: कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ा बाबर ने?

यही नहीं, उन्होंने इसके अलावा कोहली का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मेंं पहले विराट कोहली का नाम था, जिन्होंने 639 रन बनाए थे। लेकिन, बाबर ने PAK vs ENG के चौथे मैच में 36 रनों की पारी खेलकर इंग्लिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस फॉर्मेट में बाबर आज़म ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ अबतक 660 रन बनाए हैं।

Virat vs Babar: T20I में किसकी बैटिंग ज्यादा दमदार?

Virat Kohli और Babar Azam दोनों का हीं क्रिकेट करियर काफी दमदार रहा है। लेकिन, अगर दोनों बल्लेबाजों की तुलना उनके बैटिंग एवरेज से की जाए तो विराट के अनुभव और उनका करियर ज्यादा दमदार दिखता है।

खिलाड़ीविराट कोहलीबाबर आज़म
मैच117119
रन 40374023
बैटिंग एवरेज 51.7541.05
स्ट्राइक रेट 138.15130.15

एक-दूसरे के टीमों के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ीपाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहलीभारत के खिलाफ बाबर आज़म
मैच104
रन 48892
बैटिंग एवरेज 81.3330.66
हाईएस्ट स्कोर 8268

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories