Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरें'Virender Sehwag को नहीं मिला अपने करियर में सम्मान,' बांग्लादेशी क्रिकेटर ने...

‘Virender Sehwag को नहीं मिला अपने करियर में सम्मान,’ बांग्लादेशी क्रिकेटर ने वीरु पर की विवादित टिप्पणी

Date:

Related stories

Virender Sehwag: क्रिकेट में मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले Virender Sehwag तब सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने शाकिब-अल-हसन को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी। यह बात बांग्लादेशी खिलाड़ियों को रास नहीं आई और वह सेहवाग पर बार-बार हमला बोल रहे हैं।

बता दें, बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे थे, उसके बाद उनके रिटायरमेंट की बातें चलने लगी थी कि वह खेल नहीं पा रहे और गलत शॉट लगा रहे है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी को लेकर कहा था कि आप कोई एडम गिलक्रिस्ट या Matthew Hayden नहीं हो, जो जब चाहे परफेक्ट पुल शॉट लगा दे। आप एक बांग्लादेशी खिलड़ी हो, इसका ध्यान रखना चाहिए और उसी हिसाब से क्रिज पर अड़े रहना चाहिए।

‘Virender Sehwag को नहीं मिला अपने करियर में सम्मान’: बांग्लादेशी क्रिकेटर

इसके बाद सहवाग के इस बात का जवाब शाकिब के पूर्व साथी Imrul Kayes ने एक और विवादित बयान देकर दिया है। कायेस ने अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, ऐसा बोलते समय उनके जैसा लीजेंड क्या सोंचता है। लेकिन, द्रविड़ औऱ सचिन कभी ऐसी बातें नहीं करते, क्योंकि वह क्रिकेटर्स का सम्मान करना जानतें हैं। Virender Sehwag को वह सम्मान नहीं मिला, इसीलिए वह खिलाड़ियों का सम्मान नहीं जानते।”

किसी को जवाब नहीं देना’: Shakib Al Hasan

आपको बता दें, सहवाग के इस कमेंट के बाद शाकिब चुप नहीं बैठे औऱ इसक डवाब उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिया। नीदरलैंड्स से जीतने के बाद शाकिब ने वीरेद्र सेहवाग को बारे में बात करतें हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी किसी को जवाब देने के लिए मैदान पर नहीं उतरता है। एक खिलाड़ी का काम एक बल्लेबाज के रूप में अच्छी बल्लेबाजी करना है औऱ बॉलर में विकेट लेकर टीम की मदद करता है। हालाँकि, विकेट लेना काफी हद तक किस्मत पर निर्भर करता है। अगर फील्डर अपने सामने आई गेंद को बचाता है या पकड़ता है।”

शैाकिब ने आगे कहा, “मुझे किसी को जवाब नहीं देना है। अगर कोई क्रिकेटर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाता, टीम के लिए योगदान नहीं दे पाता तो सवाल उठना स्वाभाविक है। इसमें ग़लत नहीं है।” बता दें, शाकिब बांग्लादेश के सबसे अच्छे ऑल राउंडर में से एक हैं। वह टीम के साथ 2000 से जुड़े हु ए हैं और T20 World Cup में अबतक 800 से ज्यादा रन और 49 विकेट ले चुकें हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories