WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं माध्यमिक का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। जानकारी के मुताबिक कुल 912598 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 764252 छात्र इस परिक्षा में पास हुए है। इसके अलावा बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है। चलिए बताते है कि छात्र रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है।
इस प्रकार चेक करे अपना रिजल्ट
●सबसे पहले छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा
●उसके बाद WB Board Madhyamik Exam 2024 के लिंक पर जाएं ।
●जरूरी डिटेल दर्ज करें ।
●सारी जानकारी देने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
●अपना रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट आउट निकाल सकते है।
इन जिलों में इतने प्रतिशत बच्चें हुए पास
जानकारी के मुताबिक इस बार कलिम्पोंग जिले में सबसे अधिक 96.2 प्रतिशत छात्र पास हुए है। पूर्वी मिदनापुर जिले की बात करे तो इस जिले में 95.4 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। कोलकाता में 91.6 प्रतिशत बच्चें पास हुए है। वहीं सबसे दिलचस्प बात है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पूर्वी मिदनापुर जिले को कलिम्पोंग जिले ने पिछे कर दिया है। अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करे तो 2023 में पूर्वी मिदनापुर जिले में कुल 96.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं कलिम्पोंग जिले में कुल 94.13 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी थी।
चंद्रचूड़ सेन ने हासिल किया पहला स्थान
आपको बताते चले कि कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10वी की अंतिम परीक्षा में 693 अंक या 99% स्कोर के साथ टॉप किया। वहीं दूसरे नंबर पर पुरूलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल की साम्यप्रिया गुरू ने 692 नंबर या 98.68 फीसदी अंक मिले है।