Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: इन राज्यों में पड़ रही खून जमाने वाली ठंड, बारिश...

Weather News: इन राज्यों में पड़ रही खून जमाने वाली ठंड, बारिश के साथ बर्फबारी और शीतलहर का टॉर्चर जारी

Date:

Related stories

Weather News: उत्तर भारत के राज्यों में कड़कड़ाती ठंड से लगातार तापमान में गिरावट और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आईएमडी के अनुसार एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 21 से 25 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावनाएं जताई जा रही है। जिसके कारण 21 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अभी लोगों को हार्ड कपा देने वाली ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

बारिश का अलर्ट

इसी के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हाड़ कपा देने वाली ठंड के इस दौर में मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। इसी के साथ बारिश के बाद 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगे और साथ ही तापमान उड़ता हुआ भी दिखाई देगा।

Also Read: CM Bhagwant Mann करेंगे अब शहरों का विकास, MCD Elections-2023 में है अब सत्ता की आस

2 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर

आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर की गंभीर स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। इसी के साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर के साथ घना कोहरा भी रह सकता है। मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में 2 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर जारी है। इसी के साथ हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान माइनस 0 डिग्री तक भी पहुंच चुका है।

Also Read: क्या वाकई में शादी से पहले इस लड़की को प्रेग्नेंट कर चुके हैं Babar Azam, अश्लील MMS वायरल होने के बाद हुआ नया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories