Weather News: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी के साथ गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम के बदलते रंग के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश के चक्कर में लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है।
इन इलाको में बारिश के साथ बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अभी भी हल्की ठंड महसूस होती है। इसी बीच एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आ चुका है जिसका असर 17 फरवरी तक देखने को मिलेगा। बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण लद्दाख ,गिलगित, बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
सुबह और शाम ठिठुरन वाली ठंड
इसी के साथ अगले 3 दिनों तक गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात की भी संभावनाएं हैं। पहाड़ी इलाकों में चल रही तेज हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के अलावा कई इलाकों में सुबह और शाम ठिठुरन वाली ठंड महसूस करने को मिलती है। स्कायमेट वेदर एजेंसी के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर गिलगित, बाल्टिस्तान और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावनाएं हैं। इसके बाद तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।