Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाइए तैयार, जल्द पड़ेगी गीजर-हीटर...

Weather News: कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाइए तैयार, जल्द पड़ेगी गीजर-हीटर फेल करने वाली सर्दी

Date:

Related stories

Weather News: उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत देखने को मिली थी परंतु गिरते तापमान और शीतलहर के कारण ऐसा लग रहा है कि, ठंड ने एक बार फिर से यू टर्न मार लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी को ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी इसी के साथ 16 जनवरी से राजस्थान के कई राज्यों में तेज रफ्तार से शीतलहर में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राज्यों में तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखी जाएगी थी परंतु अगले दो दिनों में फिर से शीतलहर और कोहरे का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश में इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

बढ़ती ठंड और तापमान में गिरावट को देखते हुए मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, फतेहपुर, हापुड़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हरदोई, नोएडा, बुलंदशहर, हथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा और औरैया में येलो अलर्ट जारी किया है।

Also Read: LG Vs Delhi AAP:उपराज्यपाल पर पत्र लिखकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया तीखा हमला, पूछे कई सवाल

4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसी के साथ अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बरकरार रहेगी। घने कोहरे के साथ शीतलहर और तापमान में गिरावट लोगों को परेशान करेगी। 16 जनवरी 2023 को दिल्ली में शीतलहर ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है आज भी दिल्ली में लोग ठिठुरन और कड़कड़ाती ठंड कासामना कर रहे है। सुबह के वक्त तापमान में बढ़ोतरी होती है और रात तक तेजी से पारा लुढ़कता हुआ दिखता है।एमडी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, 17 और 18 जनवरी को दिल्ली में तापमान 4 डिग्री के आसपास तक गिर सकता है। इसके साथ लोगों को शीतलहर के साथ घने कोहरे का प्रकोप का सामना करना पड़ेगा। इस पूरे हफ्ते दिल्ली एनसीआर में गलन वाली ठंड पड़ने वाली है।

Also Read: Rohit Sharma ने जड़ा शानदार छक्का, आसमान में टिकी रह गई गेंद, Video हुआ Viral

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories