Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: तेज हवाओं का बदला रूख IMD ने दी आंधी तूफान...

Weather News: तेज हवाओं का बदला रूख IMD ने दी आंधी तूफान की चेतावनी, इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, पटना में कोहरा, तो लखनऊ में गिरेगा तापमान; जानें देहरादून, भोपाल में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है।

Weather News: हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत राजधानी दिल्ली जैसे राज्यों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में अगले 2 दिन तक बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।

आंधी तूफान के संकेत

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 फरवरी और 11 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसी के साथ कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखी जाएगी और आंधी तूफान के भी संकेत जताए गए हैं।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के साथ मैदानी इलाकों में जैसे पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तराखंड, पंजाब और नागालैंड जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है। वही पहाड़ी इलाकों में कई जगह बर्फबारी भी हुई है।

Also Read: UP Global Investors Summit में 32.92 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे 92.50 लाख रोजगार के नए मौके : CM Yogi

इन राज्यों में कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा। इसकी वजह से यातायात में भी लोगों को परेशानी आ सकती है। घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी 0 मीटर तक भी हो जाती है। जिससे एक्सीडेंट के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसी के साथ असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा और बिहार में अगले 24 घंटों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।

Also Read: Haryana News: हरियाणा के अस्पतालों में जींस, स्कर्ट, प्लाजो पर लगा बैन, लंबे नाखून भी दिख गए तो मिलेगा ये दंड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories