Weather News: हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत राजधानी दिल्ली जैसे राज्यों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में अगले 2 दिन तक बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।
आंधी तूफान के संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 फरवरी और 11 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसी के साथ कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखी जाएगी और आंधी तूफान के भी संकेत जताए गए हैं।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के साथ मैदानी इलाकों में जैसे पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तराखंड, पंजाब और नागालैंड जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है। वही पहाड़ी इलाकों में कई जगह बर्फबारी भी हुई है।
इन राज्यों में कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा। इसकी वजह से यातायात में भी लोगों को परेशानी आ सकती है। घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी 0 मीटर तक भी हो जाती है। जिससे एक्सीडेंट के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसी के साथ असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा और बिहार में अगले 24 घंटों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।