Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: मौसम विभाग ने किया सावधान! दिल्ली में शुरू होगा बारिश...

Weather News: मौसम विभाग ने किया सावधान! दिल्ली में शुरू होगा बारिश का दौर, तापमान में गिरावट के साथ पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा...

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके।

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 10 Dec 2024: Chennai में गरज के साथ बौछार, UP-Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन! Delhi, Uttarakhand में गिरेगा तापमान; जानें MP, Haryana...

कल का मौसम 10 Dec 2024: 10 दिसंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा? 9 दिसंबर की शाम ढलते ही ये सवाल आम तौर पर ज़हन में आ ही गया है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि कल का मौसम 10 Dec 2024 कैसा रहेगा?

Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी कड़कड़ाती ठंड अपना कहर बरपाती हुई नजर आ रही है। कड़कड़ाती ठंड के साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी समेत दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर के रख दिया है। इसी बीच मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया कि, आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम करवट लेता हुआ दिखाई देगा। राजधानी दिल्ली के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। आईएमडी के अनुसार मंगलवार से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा।

इन इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के कई ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। इसी के साथ सोमवार से अगले 3 दिन तक वहां तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना भी जताई गई हैं। IMD ने जानकारी देते हुए कहा कि, कश्मीर के मैदानी इलाकों में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश और हिमपात देखा जा सकता है।

Also Read: CM Shivraj का कमलनाथ पर पलटवार, ऐसी भाषा एक ‘कुंठित व्यक्ति’ ही बोलता है

राजस्थान में मौसम लेगा करवट

राजस्थान में भी ठंड के बढ़ते प्रकोप से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर, दौसा, टोंक, जयपुर के साथ कई जिलों में एक बार फिर ठिठुरन वाली ठंड पड़ने वाली है। राजस्थान में 23 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर में हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Also Read: IND vs NZ: बल्ले से आग उगल रहे शुबमन गिल को पूर्व खिलाड़ी ने दिया नया नाम, कहा- ‘उम्मीद करता हूं बुरा नहीं मानोगे’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories