Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: फरवरी में भयंकर गर्मी से परेशान हुए लोग, जानिए अगले...

Weather News: फरवरी में भयंकर गर्मी से परेशान हुए लोग, जानिए अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

Date:

Related stories

Weather News: फरवरी के महीने में उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। भयंकर गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी के साथ बदलते मौसम से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान में दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों के अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है।

पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावनाएं नहीं है लेकिन इसके बाद पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसी के साथ आईएमडी के एक अधिकारी का कहना है कि, मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिमी भारत के एक या दो मौसम संबंधित उपखंडों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तक बढ़ सकता है।

Also Read: Boiler Blast in Meerut:बसपा पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, आधा दर्जन से ज्यादा की मौत, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

फसलों पर मौसम का असर

बदलते मौसम का असर फसलों पर भी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है अधिक तापमान की वजह से गेहूं और अन्य फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। आईएमडी ने कहा कि, दिन के इस उच्च तापमान में गेहूं प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि फसल पकने के करीब आ रही है अन्य खड़ी फसलों और बागवानी पर भी इसी कहां का प्रभाव पड़ सकता है ‌।

Also Read: Viral Video: दिल्ली पुलिस के जवान ने गाया ऐसा गाना की अरमान मलिक भी हुए उनके मुरीद, वीडियो पर दिया इस तरह का रिएक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories