Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में इस साल गर्मी ने लोगों को ज्यादा परेशान नहीं किया। लोगों को मई के महीने में बारिश का मौसम पसंद आ रहा है। मौजूदा समय में देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम खेल खेलता हुआ दिख रहा है कहीं भीषण गर्मी तो कहीं झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं।
चिलचिलाती धूप से मिली राहत
दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से धुंध का माहौल बना हुआ था लेकिन बारिश के कारण सारे धुंध साफ हो गई। वहीं राज्य में बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है मौसम में बदलाव के बीच दिल्ली के न्यूनतम तापमान में औसत से 1 डिग्री कम की गिरावट दर्ज की गई।
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार 20 से 22 मई के बीच उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी हुए का कहर देखने को मिलेगा। वही आईएमडी ने कहा कि, उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में 22 मई तक बारिश होगी। इसी के साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और गरज देखने को मिलेगी। आंध्र प्रदेश केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Also Read: Adani Hindenburg Case: SC की जांच कमेटी ने अडानी ग्रुप को दी क्लीन चिट, कहा- ‘नहीं मिली कोई गड़बड़ी’
इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
वहीं अगर मध्य और उत्तर भारत की बात की जाए तो आईएमडी के अनुसार 20 से 22 मई तक उत्तर प्रदेश पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भीषण लू की चेतावनी जारी की है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस दौरान इन राज्यों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी। इसी के साथ हरियाणा और पंजाब में भी अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि देखी जाएगी।
Also Read: किसानों की आएगी मौज! इस दिन जारी होगी PM KISAN YOJANA की 14वीं किस्त, यहां करें चेक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।