Weather News: जून के महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस महीने में अभी भी कई राज्यों में बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। कहीं भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं तो वही कुछ जगह बारिश ने आफत मचा रखी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले 4 दिनों तक गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के कई इलाकों में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश की वजह से इन इलाकों में ट्रैफिक जाम लग सकता है। आईएमडी के अनुसार 7 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, 9 सालों बाद राजधानी में प्री-मॉनसून की वजह से एक दिन भी लू नहीं चली है आखिरी बार ऐसा 2014 में हुआ था। इसी के साथ अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के कुछ और हिस्सों, बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि, आज हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तराखंड में 2 जून तक बारिश और हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है। राजस्थान में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की आशंका है। इसी के साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश समेत उत्तर पूर्व भारत और लक्ष्यदीप के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।