Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: बढ़ती शीतलहर के बीच जारी रहेगा कड़कड़ाती ठंड का दूसरा...

Weather News: बढ़ती शीतलहर के बीच जारी रहेगा कड़कड़ाती ठंड का दूसरा दौर, मौसम विभाग ने की डराने वाली भविष्यवाणी

Date:

Related stories

Weather News: नए साल के आगाज के साथ ही दिल्ली एनसीआर में ठंड ज्यादा बढ़ गई है। उत्तर भारत में ठंड का आगाज इस तरह हुआ है कि लोग कड़कती ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक झेल रहे हैं। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा दिल्ली का न्यूनतम तापमान अभी लोगों को परेशान करेगा। दिल्ली एनसीआर में कड़ी ठंड से जूझ रहे लोगों को तेज हवाओं के साथ साथ छिटपुट बारिश का असर देखने को मिलेगा।

पश्चिमी विक्षोभ बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ बदलने से कोहरे से राहत मिल सकती है। इसके अलावा विजिबिलिटी सामान्य श्रेणी में बनी रहेगी। मैदानी इलाकों की बात करें तो उत्तर भारत के कई इलाकों में 2 दिनों तक शीतलहर से राहत की उम्मीद जताई गई है। लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में अभी लोगों को बढ़ती ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 13 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा कमजोर हो सकता है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

Also Read: Rajasthan paper leak incident: अभ्यर्थियों से वसूले 400 करोड़, व्यवस्था में पेपर फिर क्यों…

इन राज्यों में तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली में पश्चिमी डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहर भी घने कोहरे और बढ़ती ठंड की चपेट में है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के शामली, वजीराबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, मेरठ के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जारी किया है।

Also Read: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंट महिलाएं भूलकर भी ना करें 5 गलतियां, बढ़ सकता है मिसकैरेज का खतरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories