Home ख़ास खबरें Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के असर से पलटा मौसम, IMD ने इन...

Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के असर से पलटा मौसम, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

0

Weather News: उत्तर भारत के राज्य में जनवरी के महीने में भारी ठंड के बाद अब फरवरी का महीना काफी बदला हुआ नजर आया है। कड़कड़ाती ठंड के बीच अब गर्मी का अहसास होने लगा है और लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि अब जल्द ही गर्मी आ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने 10 फरवरी के बीच पश्चिमी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के आसार जारी किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या फिर बर्फबारी हो सकती है। 

अगले दो-तीन दिनों में बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब अगले 24 घंटे में पूरे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम परिवर्तित हो सकता है और 8 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से टकराने की भी आशंका जारी की गई है। जिस वजह से 10 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में ओले पड़ने, बिजली गिरने के साथ साथ बारिश की संभावना जारी की है। 

Also Read: तुर्की की तबाही पर एकदम से भावुक हुए PM Modi, भुज भूकंप की त्रासदी को किया साझा

दिल्ली के प्रदूषण में हुआ सुधार

वही अब दिल्ली उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ स्थानों पर सुबह और शाम के समय कोहरा देखा जा रहा है पश्चिमी बंगाल सिक्किम पश्चिमी असम और त्रिपुरा के भी हिस्सों में कोहरे के लिए लोगों को सतर्क किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम की स्थिति धीरे-धीरे बदल जाएगी। इसके अलावा मध्य भारत के कई क्षेत्रों में 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बदलाव की भविष्यवाणी नहीं की गई। ठंड कम होने के बाद दिल्ली के प्रदूषण में भी काफी सुधार हुआ है। वही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं, जिसकी वजह से तापमान में कमी आएगी। 

Also Read: Rahul Gandhi ने PM Modi से किए ये 6 सवाल, राजनीति में मच सकता है घमासान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version