Weather Update: इन दोनों देश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ तापमान में गिरावट से लोगों को ठंड महसूस हो रही है। तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जताई बर्फबारी की संभावना
इन राज्यों के अलावा जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं नवंबर के महीने से उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ समेत एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में ठंड का असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में तो भारी बारिश को देखते हुए स्कूल कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई में भी 5 नवंबर से बारिश का दौर देखने को मिलेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव भी रहेगा।
बता दें कि आज तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश होने की भी मौसम विभाग में संभावना जताई है। अगले 5 दिनों तक केरल तमिलनाडु, पुडुचेरी और अन्य राज्यों में हल्की बारिश की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।
दिल्ली में आने वाले दिनों में छाई रहेगी भारी धुंध
वहीं देश के बाकी हिस्सों में मौसम में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम समेत पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर और सिक्किम में हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में धुंध छाई रहेगी। यूपी में भी नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।